Pakistan train hijack

बलूच लड़ाकों ने जारी की बंधकों की लिस्ट में पाक का बड़ा अफसर भी शामिल, सेना की हुई फजीहत

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा जफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद उन्होंने 180 बंधकों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में पाक सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी का नाम भी शामिल है, जिससे पाकिस्तानी सेना की काफी किरकिरी हो रही है।

BLA के अनुसार, जफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे अधिकतर सैनिक इकॉनोमी बर्थ में सफर कर रहे थे। वहीं, थर्ड एसी बोगी में एक मेजर रैंक के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। लड़ाकों ने इन्हें भी बंधक बना लिया। पकड़े गए मेजर का नाम एम अहसान जाविद बताया जा रहा है।

बीएलए ने बंदी बनाये पाकिस्तानी सैनिक 

बीएलए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेजर रैंक के अधिकारी एसी स्लीपर बर्थ में यात्रा कर रहे थे, जबकि 6 अफसर एसी स्टैंडर्ड बोगी में थे। बाकी सभी जवान इकोनॉमी बर्थ में सफर कर रहे थे। जफर एक्सप्रेस एक पैसेंजर ट्रेन है।

बीएलए ने जिन सैनिकों को बंदी बनाया है, उनका फोन नंबर भी साझा किया है। इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान सेना के सामने अपनी मांगें रख दी हैं।

पाक सेना बैकफुट पर

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद उसकी सेना की काफी किरकिरी हो रही थी। अब जब इस मामले में मेजर रैंक के एक अधिकारी का नाम सामने आया है, तो सेना और ज्यादा बैकफुट पर आ गई है। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी फौज ट्रेन से मूव क्यों कर रही थी?

इसके अलावा, इंटेलिजेंस की नाकामी पर भी चर्चाएं हो रही हैं। यह घटना ज़फर एक्सप्रेस में हुई, जो क्वेटा से पेशावर तक चलती है और बलूचिस्तान के कई इलाकों से गुजरती है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना और बलोच आर्मी के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है, क्योंकि बलोच विद्रोही अपनी आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Pakistan train hijack

BLA ने पाक सेना के 30 जवान मारे

पाकिस्तान सेना के मुताबिक, अब तक 155 यात्रियों को हाईजैक से छुड़ा लिया गया है और इस दौरान 27 हमलावरों को मार गिराया गया है। वहीं, बलूच आर्मी का कहना है कि उन्होंने पहले ही सभी यात्रियों को छोड़ दिया था और अब उनके कब्जे में सिर्फ पाकिस्तानी सेना के जवान हैं।

बीएलए के मुताबिक, अब तक 30 सैनिक मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान में सेना के खिलाफ बीएलए ने बड़ी कार्रवाई की है। पाक सेना का आरोप है कि यह सब अफगानिस्तान के इशारे पर हो रहा है।

सेना का कहना है कि अफगानिस्तान के समर्थन से ही बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन को हाईजैक किया। पाकिस्तान सरकार का दावा है कि चीन के विकास प्रोजेक्ट को रोकने के लिए ही इस तरह की दहशत फैलाई जा रही है।

 

यह भी पढ़े :