ICC WORLD CUP 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के अभ्यास मैच 29 सितंबर से होंगे। टूर्नामेंट में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड समेत कई टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही भारत के पास 2011 के बाद एक बार फिर घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप (ICC WORLD CUP 2023) जीतने का मौका है।
भारत आने वाली सभी टीमों के लिए वीजा को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी तक भारत सरकार से वीजा की मंजूरी नहीं मिली है। इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खिलाड़ियों के साथ दुबई जाकर कैंप करने का प्लान रद्द कर दिया गया है। वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका है।
प्री-वर्ल्डकप कैंप के लिए जाना था दुबई
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट की योजना थी कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे। जहां से वे सभी भारत के हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। इसके लिए बाबर एंड कंपनी को भारत आने से पहले यूएई जाना था और वहां कुछ दिन गुजारने थे। लेकिन अब ये योजना ध्वस्त हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान टीम को भारत आने के लिए वीजा को अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हफ्ते पहले वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।
अब ये होगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्लान
वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम लाहौर में ही रुकेगी और 27 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होगी। जहां से वह 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए हैदराबाद (भारत) आएंगे। पाकिस्तानी प्रबंधन का मानना है कि टीम को समय सीमा के भीतर वीजा मिल जाएगा।
सिर्फ पाकिस्तान को नहीं मिला वीजा
भारत में होने वाले विश्व कप (ICC WORLD CUP 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 9 विदेशी टीमों में से केवल पाकिस्तान को अभी तक वीजा नहीं मिला है। अब पाकिस्तान टीम के वीजा में देरी का असर उनकी तैयारियों पर भी पड़ सकता है। पिछले 10 सालों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी।
बता दें आखिरी बार पाकिस्तान टीम साल 2012-13 में टीम इंडिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। पाकिस्तान का विश्व कप 2023 का अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है, इसके बाद 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच है।
यह भी पढ़ें – ICC Ranking: क्रिकेट जगत में नया बादशाह बना भारत, टेस्ट और टी-20 के बाद वनडे में भी नंबर 1 हुई टीम इंडिया
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।