Pakistan Economy : भुखमरी के कगार पर पाकिस्तान, फंस गए मिया इमरान खान

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आर्थिक (Pakistan Economy) हालात बीतते दिन के साथ खराब होते जा रहे हैं. सबसे बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे देश में महंगाई (Inflation) ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. प्याज से लेकर आटा तक के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. दूध-चावल (Milk-Rice) तक लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) तेजी से खत्म होता जा रहा है. देश जरूरी सामानों के आयात के लिए भी मोहताज होता जा रहा है. Petrol-Diesel से लेकर अन्य जरूरी सामान के लिए लोग परेशान हो रहे हैं. 

Pakistan में आटे के अकाल का अकाल पड़ गया है. 

पाकिस्तान के तमाम प्रांतों के बड़े शहरों में अकाल पड़ गया है. सोशल मीडिया पर वारयल (Viral Video) रहे वीडियो और तस्वीरें देखकर लग रहा है कि लोग रोटी के लिए जान की बाजी लगाने को मजबूर हो गए हैं. आटे की बोरी के लिए लोग आपस में झगड़ रहे हैं, तो पैसे हाथ में लेकर लोग आटा लदे ट्रकों के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. कीमत की बात करें तो देश में आटे का दाम (Flaur Price) 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है.

25 फीसदी के करीब पहुंची महंगाई 

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो देश में महंगाई (Pakistan Inflation) की तस्वीर साफ हो गई है.  पाकिस्तान में दिसंबर 2021 में 12.30 फीसदी के मुकाबले बीते दिसंबर 2022 में महंगाई दर लगभग दोगुनी बढ़कर बढ़कर 24.5 फीसदी हो गई है. आंकड़ों में ये इजाफा खासतौर पर खाद्य सामानों की कीमतों में आए उछाल के चलते देखने को मिला है. सालभर में ही पाकिस्तान में खाद्य महंगाई (Pakistan Food Inflation) दर 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है.

 

पाकिस्तान में रोटी-ब्रेड के लाले 

पाकिस्तान में  महंगाई के आलम कि बात करे तो  गेहूं की रोटी के थाली से गायब होने पर लोग ब्रेड का सहारा लेने लायक भी नहीं हैं. देश में ब्रेड की कीमत 65.1 रुपये से बढ़कर 89 रुपये हो गई है. बासमती चावल की कीमत सालभर में 100.3 रुपये से 146.6 रुपये प्रति किलो, सरसों के तेल का दाम 374.6 रुपये प्रति लीटर से उछलकर 532.5 रुपये और दूध की कीमत 114.8 रुपये प्रति लीटर की जगह 149.7 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. 


एक साल में आसमान पर पहुंच गई कीमतें

PBS केआंकड़ों के मुताबिक, 6 जनवरी 2022 से 6 जनवरी 2023 तक का डाटा दिया गया है. इस अवधि में प्याज की कीमत 36.7 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220.4 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. बॉयलर चिकन की औसत कीमत 210.1 रुपये प्रति किलो से 383.5 रुपये प्रति किलो पर आ गई है. इसके अलावा नमक का दाम 32.9 रुपये प्रति किलो से 49.1 रुपये प्रति किलो हो गया है.  

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।