Pakistan News: पाकिस्तान में आम चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतगणना जारी है। वहां से मिली खबर के अनुसार इमरान खान समर्थित उम्मीदवार 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेटिजन्स की खबर के अनुसार पीटीआई उम्मीदवारों ने 154 सीटों पर बढ़त बना रखी है। तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) पार्टी 47-47 सीटों पर आगे हैं।
पीटीआई को इतनी सीट पर बढत
पाकिस्तान (Pakistan) की असेंबली में 336 सीटें हैं। इनमें से 266 सीटों पर चुनाव हो रहा है। जबकि 70 सीटें रिजर्व हैं। पीटीआई चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान ने दावा किया उनकी पार्टी असेंबली की 150 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। साझा किए वीडियो में बैरिस्टर गौहर ने कहा पीटीआई शानदार जीत के बाद केंद्र व खैबर-पख्तूनख्वा में सरकार बनाएगी।
यह भी पढ़े: आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, EMI पर नहीं पड़ेगा कोई असर
इमरान खान अदियाला जेल में बंद
पीटीआई पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद अदियाला जेल में बंद हैं। आम चुनाव और प्रांतीय चुनाव के लिए गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) में मतदान हुआ था। जहां वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई थी। अभी तक रुझानों आ रहे है। जिसके आधिकारिक नतीजे शुक्रवार शाम तक आने की उम्मीद है।
उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा
अभी रुझानों के अनुसार पीटीआई मुखिया इमरान खान के समर्थित उम्मीदवार ज्यादातर सीटों पर आगे चल रहे हैं। आपको बता दे कि इमरान खान की पार्टी का चुनाव चिह्न बैट जब्त होने के बाद उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसके बाद पीटीआई समर्थकों में उत्साह है। समर्थकों के दावा अनुसार ये इमरान खान और पाकिस्तान (Pakistan) की बड़ी जीत है।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश, प्रदेशवासियों को मिली ये बड़ी सौगात
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।