ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ ODI क्रिकेट में बना नंबर-1 बना पाकिस्तान, जानिए आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग
Pakistan ODI Rankings: एशिया कप की शुरुआत में महज अब चार दिन शेष रह गए हैं। इस बार एशिया का आयोजनकर्ता पाकिस्तान ही हैं, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से मना के बाद इसके मैचों का आयोजन श्रीलंका में भी होगा। अब एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट (Pakistan ODI Rankings) में बड़ा कारनामा कर दिखाया। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही पाक टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ नंबर-1 बना पाकिस्तान:
क्रिकेट में आईसीसी हर महीने अपनी रैंकिंग जारी करती है। पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की इस वनडे सीरीज से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर बरक़रार थी। लेकिन पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर बड़ा मुकाम हासिल किया। अफगानिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप का पाक टीम को काफी फायदा मिला। पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया।
यह भी पढ़ें- अगले 3 महीने टीम इंडिया के लिए बहुत अहम, रोहित शर्मा की अगुवाई में इतिहास रचने का मौका
इस साल पाकिस्तान की बेहतरीन परफॉर्मेंस:
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। अगर आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक साल 2023 में कुल 11 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें आठ में जीत मिली हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए इन तीनों मैचों में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया। अब पाकिस्तान की टीम की नज़र एशिया कप और वनडे विश्वकप पर रहेगी।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तान की इस जोड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया दम
टीम इंडिया तीसरे स्थान पर:
वहीं भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। टीम इंडिया के वनडे रैंकिंग में कुल 113 अंक हैं, जबकि पहले और दूसरे स्थान पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पास 118 अंक हैं। ऐसे में भारत के पास एशिया कप में जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका होगा।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।