पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक में किसका हाथ? पाक के आरोपों पर भारत ने दे डाली ये नसीहत: “दुनिया को पता है…”

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक के मामले पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि इस हमले में भारत का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मसलों को हल करने पर ध्यान देना चाहिए। भारत ने यह भी कहा कि दुनिया को पता है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है।

पाक ने भारत पर लगाए थे ये आरोप

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने कहा था कि बलूचिस्तान में ट्रेन पर हमला करने वाले आतंकवादी अफगानिस्तान से आए थे और उन्हें भारत से मदद मिली थी। उन्होंने कहा, “हमारी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तथ्य भी नहीं बदलते हैं। पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को स्पॉन्सर करने में भारत संलिप्त रहा है।”

पाक के आरोपों पर भारत ने क्या कहा?

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आधारहीन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। पूरी दुनिया को पता है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां पर है। पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने और अपनी आंतरिक समस्याओं से जुड़ी नाकामयाबी की जिम्मेदारी किसी और पर डालने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए।”

क्या है पूरा मामला?

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक अलगाववादी गुट ने 450 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया था। इस हमले में 33 आतंकवादियों के अलावा 4 सैनिक और 21 यात्री मारे गए। BLA ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका निशाना सिर्फ पाकिस्तानी सैन्यकर्मी थे, जबकि आम नागरिकों को सुरक्षित जाने दिया गया।

अफगानिस्तान ने भी खारिज किए आरोप

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर भी आरोप लगाए थे कि हमले में शामिल आतंकवादी वहां से आए थे। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “हम पाकिस्तानी सेना की ओर से लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं। हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वह अपनी सुरक्षा और आंतरिक समस्याओं का हल निकालने पर ध्यान दे न कि दूसरों पर आरोप लगाने में अपना ध्यान लगाए।”

ट्रेन हाइजैक में कैजुअल्टी को लेकर सबके अपने अलग दावे

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जबकि बलूच विद्रोहियों (BLA) ने इसे झूठ करार दिया। अब पाकिस्तान ने एक नया मोर्चा खोलते हुए इस घटना के लिए भारत को दोषी ठहराया है। हालांकि, भारत ने इस दावे को पूरी तरह निराधार बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वहीं पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक के मामले ने एक बार फिर पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि वह किसी भी आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन,120 लोग फंसे, सैनिकों और BLA के बीच मुठभेड़ जारी

पाकिस्तान बोल रहा झूठ? BLA ने किया सभी 214 पाकिस्तानी सेना और ISI के बंधकों को मारने का किया दवा