Pakistan Vs Bangladesh will play on Eden Garden in Kolkata here is Playing Eleven

Pakistan Vs Bangladesh : एक बार नहीं बल्कि तीन बार पाकिस्तान को चटाई है धूल, उलटफेर करने में माहिर है बांग्लादेश…

Pakistan Vs Bangladesh : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 31 अक्टूबर को वर्ल्डकप का लीग मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत जरूरी है, क्योंकि दोनों टीमों में जो भी टीम ये मैच हारेगी है, उस टीम का वतन वापसी का टिकट कटना बिलकुल तय माना जाएगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए अब करो या मरो की स्थिति है। ऐसे में जहां एक तरफ पाकिस्तान टीम पिछले मैचों में मिली हार को भुलाकर वापस जीत की पटरी पर आना चाहेगी, वहीं दूसरी टीम बांग्लादेश की टीम ऐसे महत्वपूर्ण मैचों में उलटफेर करने में माहिर है। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बारे में कुछ फैक्टस…

मैदान पर तीन बार चटाई है धूल…

भले ही ज्यादातर मैचों में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pakistan Vs Bangladesh) को बुरी तरह हराया हो लेकिन बांग्लादेश ने भी कई बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। साल 2018 में 26 सितंबर को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रनों से मात दी थी। वहीं साल 2015 में इन बंगाली शेरों ने पाकिस्तान को लगातार दो मैच हराए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज के मैच में भी बांग्लादेश कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है। फिलहाल दोनों ही टीमों ने मैच से पहले नेट पर जमकर पसीना बहाया है। ऐसे में यह मैच कांटे की टक्कर का हो सकता है।

ऐसा रहेगा पिच का मिजाज

ईडन गार्डन के स्टेडियम की सभी पिचें काली मिट्टी की बनी हुई है, जिसके कारण यहां पर गेंद को समान उछाल ही मिलती है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए परफेक्ट मानी जाती है। ऐसे में हो सकती है आज का मैच हाई स्कोरिंग मैच हो। इसके साथ ही यहां की आउटफील्ड बहुत तेज है, जो कि बल्लेबाजों के एक अच्छा संकेत है।

पाकिस्तान टीम को पसंद आता है ईडन गार्डन

ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने 6 में से 5 वनडे जीते हैं। हालांकि बांग्लादेश (Pakistan Vs Bangladesh) को यहां अपने दोनो वनडों में हार मिली है। आपको बता दें कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 बार और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 बार जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन शाकिब, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।

यह भी पढ़ें – Global T20 Canada 2023: एक गुजराती बिजनेसमैन की टीम मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने कैनेडियन ग्लोबल T20 ट्रॉफी में मचाया धमाल, खिताब किया अपने नाम…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।