Pakistani Cricketer: This Pakistani cricketer wanted this Bollywood beauty, had made up his mind to kidnap her...

Pakistani Cricketer: बॉलीवुड हसीना सोनाली बेंद्रे को चाहता था ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, किडनैप करने का बना लिया था मन…

आज गुजरात के अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) मुकाबला चल रहा है। ऐसे में चलिए हम आपको पाकिस्तान के एक ऐसे क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) या ये कहें कि गेंदबाज़ के बारे में बताते हैं जिनका दिल बॉलीवुड (Bollywood) की एक हसीना पर आ गया था। चलिए आपको ये पूरी खबर बताते हैं…

Pakistani Cricketer: This Pakistani cricketer shoaib akhtar wanted this Bollywood beauty sonali bendre, had made up his mind to kidnap her...

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की। वो पाकिस्तान के पूर्वतह गेंदबाज हैं. हालांकि शोएब अख्तर फिलहाल अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहते हैं और भारत के खिलाड़ियों और खेल को लेकर काफी वीडियोज डालते हैं।

Pakistani Cricketer: This Pakistani cricketer wanted this Bollywood beauty, had made up his mind to kidnap her...

शोएब अख्तर ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ (Rawalpindi Express) के नाम से काफी मशहूर हैं। वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को काफी पसंद करते थे। आपको बता दें कि शोएब अख्तर भारत और पाकिस्तान के एक मैच में ही सोनाली बेंद्रे से मिले थे और उनकी ये मुलाकात पहली और आखिरी ही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोएब सोनाली को इस कदर पसंद करते थे उनकी फोटो अपने पर्स में लेकर घूमा करते थे. बताया जाता है कि बाकी खिलाड़ियों ने भी उनके पर्स में सोनाली की फोटो देखी थी।

Pakistani Cricketer: This Pakistani cricketer shoaib akhtar wanted this Bollywood beauty sonali bendre, had made up his mind to kidnap her...
क्रिकेटर ने ये तक बोल दिया था कि वो सोनाली को प्रपोज करेंगे और अगर एक्ट्रेस उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट नहीं करती हैं तो वो उन्हें अगवा भी कर सकते हैं। अब ये बात मजाक था या उनके दिल-दिमाग में सच में कुछ ऐसा था इसका जवाब तो किसी को नहीं पता।

यह भी पढ़ें – IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, इमाम-उल-हक 36 रन बनाकर लौटे पवेलियन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।