पाकिस्तानी सेना ने बीते मंगलवार को पड़ोसी देश अफगानिस्तान में हवाई हमला किया है। पाकिस्तान के इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस हमले में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। वहीं पाकिस्तान अधिकारियों ने इस हमले में ट्रेनिंग कैंप नष्ट होने का दावा किया है। जानिए अब अफगानिस्तान पाकिस्तान पर क्या जवाबी कार्रवाई करेगा।
पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना के फाइटर जेट ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में लमन समेत सात गांवों को निशाना बनाया है। वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले में पाकिस्तानी तालिबान के एक ट्रेनिंक कैंप को नष्ट करने और कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया गया है। खामा प्रेस की रिपोर्ट मुताबिक 24 दिसम्बर की रात हुए इन हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि इस हमले में लमन में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गये हैं।
पाकिस्तान पर भड़का अफगानिस्तान
पाकिस्तान के इस हमले पर अफगानिस्तान भड़का हुआ है। अफगान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत नागरिकों को निशाना बनाया गया है। अफगानिस्तान ने बताया कि अधिकांश पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे। अफगान मंत्रालय ने इस पर बयान जारी करते हुए बताया कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के खिलाफ एक क्रूर कृत्य और घोर आक्रामक मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।
क्या पाकिस्तान से बदला लेगा तालिबान
अब सवाल ये है कि क्या इस हमले के बाद तालिबान पाकिस्तान से बदला लेगा। सोशल मीडिया के एक एक्स पर एक पोस्ट में अफगान रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान से बदला लेने की धमकी दी है। अफगान ने कहा कि पाकिस्तान को पता होना चाहिए कि इस तरह के एकतरफा उपाय किसी समस्या का समाधान नहीं हैं। इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य को बिना जवाब नहीं दिए छोड़ेगा, बल्कि अपने क्षेत्र और भूभाग की रक्षा को अपना अविभाज्य अधिकार मानता है।
तालिबान के पास अमेरिकी हथियार
अफगानिस्तान में तालिबान शासन के पास अमेरिका के छोड़े हुए हथियारों का जखीरा है। इसका खुलासा फोर्ब्स की रिपोर्ट में भी हुआ था। फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका अफगानिस्तान में 8,84,311 आधुनिक सैन्य उपकरण छोड़ आया है। इनमें M16 रायफल, M4 कार्बाइन, 82 mm मोर्टार लॉन्चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ सैन्य वाहन, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, A29 लड़ाकू विमान, नाइट विजन, कम्युनिकेशन और सर्विलांस में इस्तेमाल होने वाले उपकरण शामिल है।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की इन दो मिसाइल ने क्यों बढ़ा दी अमेरिका और भारत की चिंता? आखिर क्या करना चाहता है पाकिस्तान ?