Pali Viral Video: वैसे तो इंटरनेट पर आए दिन न जाने कितने विडियोज वायरल होते हैं, लेकिन पिछले काफ़ी दिनों से अचानक आने वाले हार्ट अटैक जिसे साइलेंट अटैक भी कहा जाता है, इसके मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। ताज़ा मामला सिरोही (Pali Viral Video) का है जहां परिवार व बच्चे के साथ नाचते समय अचानक युवक की मौत हो गई। घटना 24 सितंबर की बताया जा रही है। ये हादसा सिरोही में एक शादी समारोह के दौरान सामने आया।
साली की शादी में कर रहा था युवक डांस:
बता दें सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक डांस करते-करते अचानक गिर जाता है। उसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर जाते है तो डॉक्टर युवक को मृत घोषित कर देते है। बता दें यह युवक अपनी साली की शादी के रिसेप्शन में डांस कर रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी भी डीजे पर डांस कर रही थी। इस दौरान अचानक नीचे गिर गए। तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
क्यों होता है कार्डियक अरेस्ट:
वैसे तो मौत कभी बताकर नहीं आती लेकिन इन कार्डियक अरेस्ट के पीछे कई कारक हो सकते हैं, जहां युवा व्यक्ति तीव्र शारीरिक गतिविधि के दौरान या बाद में अचानक गिर जाते हैं। कुछ हृदय रोग जन्मजात होते हैं। यदि इनका पता नहीं चल पाता है, तो बच्चों के बड़े होने पर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसी ही एक बीमारी को हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी कहा जाता है। हृदय की मांसपेशियां मोटी हो जाती हैं, जिससे हृदय के लिए रक्त पंप करना कठिन हो जाता है। ऐसे व्यक्ति गहन व्यायाम और ऐसी अन्य गतिविधियाँ करते समय गिर सकते हैं।
नियमित जांच जरुरी:
स्वस्थ प्रतीत होने के बाद भी रेगुलर परीक्षण करवाना मददगार साबित हो सकता है ,लगभग 50 प्रतिशत, यहां तक कि जिम जाने वाले भी, यदि परीक्षण किया जाए या भारी व्यायाम या कोई हृदय परीक्षण किया जाए, तो वे अनफिट होंगे या उन्हें हृदय अस्वस्थ कहा जाएगा, तनाव का स्तर ऊंचा है और युवाओं की जीवनशैली अनियमित है। तम्बाकू, शराब, बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट्स का दुरुपयोग हो रहा है। शायद क्लबिंग और देर रात की पार्टियों के कारण नींद का चक्र अनियमित हो गया है। जिसकी वजह से भी ऐसे मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है, पर्यावरण प्रदूषण भी अपना योगदान देता है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।