बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव (pappu yadav) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) की तरफ से इस बार उन्हें वॉट्सएप पर धमकी दी गई है। धमकी (pappu yadav death threat) में उन्हें दो से तीन दिन के अंदर जान से मारने की बात कही गई है। वॉट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी में धमकी देने वालों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।
धमकी भरा वीडियो भेजा गया
पप्पू यादव (papu yadav threat) को धमकाने वाले ने एक वीडियो भी भेजा है और उसके नीचे लिखा-‘योर फ्यूचर’। इस वीडियो में पप्पू यादव को धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूर्णिया के सांसद को धमकाते हुए कहा कि तुम मेरी नजर में हो। तुम्हें 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएगा। बता दें कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्म दिन है।
‘तुम्हारा हाल भी सिद्धू मुसेवाले की तरह होगा’
धमकाने वाले ने आगे कहा कि लॉरेंस भइया ने तुम्हें कॉल किया था तुमने कॉल क्यों नहीं उठाया। कुछ दिन में तुमारी औकात पता चल जाएगी। मैसेज में लिखा कि तुम बहुत जल्दी मरोगे। तुम्हारा हाल भी सिद्धू मुसेवाले की तरह होगा। तुम्हें इतनी गोलियां मारेंगे कि खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।
पप्पू यादव को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले सांसद पप्पू यादव को 13 नवंबर स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी। इस दौरान धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताया था और कहा था कि वह 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देगा।
PA को मिली थी पप्पू यादव के नाम की धमकी
लोकसभा सांसद पप्पू यादव को उनके ऑफिस में भी धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं। 6 नवंबर को पप्पू यादव के पीए को भी धमकी भरे मैसेज देर रात 2 बजे आए थे। फिर 7 नवंबर सुबह 10 बजे के आसपास भी मैसेज आया था। इसे लेकर पप्पू यादव के पीए ने बताया था कि सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई। उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था।
क्यों मिल रही है पप्पू यादव को धमकी
दरअसल, 12 अक्टूबर को लॉरेंस महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद लॉरेंस गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक्टर सलमान खान का करीबी होने की वजह से की गई है। वहीं लॉरेंस गैंग कई बार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए कहा था कि वह उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे। इसके कुछ दिन बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने इसके बारे खुद मीडिया को बताया था। वहीं धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने खुद की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से सिक्योरिटी की मांग भी की थी। बता दें कि अभी पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती है।
ये भी पढ़ेंः
- सलमान खान फायरिंग केस का मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई US में गिरफ्तार
- वाला गिरफ्तार, साली के नंबर से रची धमकी की साजिश
- लॉरेस गैंग की धमकी पर बोले पप्पू यादव-‘मुझे कोई डर नहीं, मुझे मरावा दें ताकि देश से…’
- पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सफाए का दिया था चैलेंज, अब गैंगस्टर से मिली जान से मारने की धमकी
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपियों से लाखों की कार, फ्लैट-दुबई यात्रा का किया गया था वादा