BPSC Protest: रेलवे ट्रैक पर बैठे पप्पू यादव के समर्थक, सांसद समेत 10 लोगों पर FIR दर्ज

बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को रेल रोका प्रदर्शन किया है। इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक रेलवे ट्रैक के बीचों बीच जाकर बैठ गए थे। इस घटना के बाद पटना रेलवे पुलिस ने विभिन्न धाराओं में सांसद पप्पू यादव समेत 10 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

क्या है मामला?

बिहार के पटना में बीपीएससी अभ्यर्थी बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोषी अधिकारियों पर जांच की आदेश की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के इस आंदोलन ने अब राजनीतिक रूप से लिया है। क्योंकि इस प्रदर्शन में प्रशांत किशोर, पप्पू यादव समेत कांग्रेस पार्टी के नेता भी छात्रों के साथ शामिल सड़क पर उतर गए हैं।

पप्पू यादव ने किया था बिहार बंद का ऐलान

बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के समर्थक 3 जनवरी को रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए थे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन अभ्यर्थियों और प्रदर्शनकारियों को जबरन ट्रैक से हटाया था। बता दें कि पप्पू यादव की तरफ से बिहार बंद के दौरान प्रदेश से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई थी।

पप्पू यादव की मांग छात्रों को मिले न्याय

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव इस समय बिहार के छात्रों के समर्थन में हैं। उन्होंने कहा था कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम करेंगे। जिसके बाद 3 जनवरी को उनके आह्वान पर उनके समर्थकों ने कई जिलों में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया है। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर पुलिस से झड़प और सड़कों पर आगजनी की घटना सामने आई है। गौरतलब है कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन का आज 17वां दिन है। पटना में इस समय बीपीएससी छात्रों की आवाज को बुलंद करने के लिए बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां अब दिन रात सड़क पर आंदोलन कर रही हैं।

छात्रों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता भी 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में उतरे हैं। दरअसल अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला था। जिसके बाद सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर 3 जनवरी को बिहार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अरशद ने रची थी झूठी कहानी… इस वजह से की मां और 4 बहनों की हत्या