Parenting Tips

Parenting Tips: बच्चे को बनाना है एक कामयाब इंसान,तो माता-पिता जीवन में अपना ले ये 4 बातें

Parenting Tips: माता पिता बचपन से ही अपने बच्चे को एक अच्छी सीख, सही व्यवहार और (Parenting Tips) अच्छी आदतों के बारे में सीखाने लगते है क्योंकि हर अभिभावक चाहते है कि उनका बच्चा बड़ा होकर अपने जीवन में एक कामयाब इंसान बन सके। बच्चे की प​रवरिश ही उसके आने वाले भविष्य का निर्माण करती है। लेकिन अक्सर देखा और सुना जाता है कि बच्चे बहुत जल्दी डिस्ट्रैक्शन के शिकार होते है और इसकी प्रमुख वजह आज की नई टेक्नोलॉजी है। इस वजह से कई बार बच्चों के प्रति माता-पिता को कभी सख्त तो कभी गुस्सैल व्यवहार भी अपनाना पड़ता है। आज हम आपको पेरेंटिंग से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें हर माता पिता को अपनाना चाहिए। अगर इन बातों को अभिभावक अपने जीवन में अपना लेते है तो वह अपने बच्चे को बेहतर भविष्य दे सकते है।

अनुशासन सीखाएं

जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरूरी माना गया है। अनुशासन की कमी कई तरह की समस्याओं की वजह बनती है। अगर बचपन में ही बच्चा स्कूल देरी से पहुंच रहा है और होमवर्क भी समय पर खत्म नहीं करता तो बड़े होने के बाद भी वह ऑफिस में देरी से पहुंचेगा और समय पर दिए गए कार्य भी पूरे नहीं कर पाएगा। इसलिए बचपन में ही बच्चों को अनुशासन व उसकी अहमियत सिखाना जरूरी माना जाता है।

बच्चों का रोल मॉडल

Parenting Tips

कई बार देखा जाता है कि ​छोटे बच्चों को जिस काम के लिए माता पिता मना करते है बाद में वह खुद ही वो ही काम करते हुए नजर आते है। इसकी जगह हर माता पिता को अपने बच्चे का रोल मॉडल बनने की जरूरत है। कोशिश करें कि अपने बच्चे के सामने गुस्सा,लड़ाई,अभद्र भाषा और फोन पर झूठ बोलने की आदतों से बचे। इससे आपका बच्चा भी यही सीखेगा।

परफेक्ट बनाने की कोशिश

अधिकतर माता पिता अपने बच्चों को यही कहते हुए नजर आते है कि हर काम परफेक्ट करो और उन्हें परफेक्ट करके ही दिखाना है। लेकिन आपकी इन बातों से बच्चों के मानसिक के साथ साथ शारीरिक विकास पर असर पड़ता है। वह खुद पर एक प्रेशर फील करने लगता है और इससे एंजाइटी और स्ट्रेस की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

समय देने की कोशिश

हर माता पिता अपने बच्चे को एक बेहतर जिंदगी व सुख सुविधाएं देने के लिए जॉब करते है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी मौजूदगी भी बच्चे के जीवन में कई मायने रखती हे। उसके साथ में समय बिताएं,उसकी परेशानियां सुन, बच्चे की मनपसंद की चीजें करके आप घर का माहौल खुशहाल और सकारात्मक रख सकते हैं। जो बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

यहां देखें : SSC CHSL Exam Notification 2024: एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती