Parenting Tips

Parenting Tips: लापरवाह बच्चों को ऐसे बनाएं रिस्पॉसिबल, पेरेंटस अपनाएं ये टिप्स

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा समय के साथ रिस्पांसिबल (Parenting Tips) बनना सीखे और हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं, कि अभिभावकों के पर​वरिश का सीधा असर बच्चों के व्यक्तित्व पर पड़ता है। जिस तरह से बच्चों की परवरिश की जाती है, बच्चा उसी व्यवहार को अपने जीवन में अपनाते जाते हैं। लेकिन कई बार बढ़ती उम्र के साथ बच्चों का जिद्दी रवैया और लापरवाह होना माता-पिता के लिए सिर दर्द का कारण बन जाता है।

ऐसी परिस्थिति में माता पिता काफी कोशिश और नुस्खें आजमाते हैं। जिससे बच्चों के व्यवहार में सुधार हो सके लेकिन कभी-कभी उनके द्वारा उठाए गए सख्त कदम बच्चों को उनसे दूर कर देता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ टिप्स लेकर आए है, जो आपके लापरवाह बच्चों को जिम्मेवार बनाने में मदद कर सकता है। तो आइए जानते है क्या है वो टिप्स:-

कभी दूसरों बच्चों से ना करें कंपेयर

कई बार माता पिता अपने बच्चों को दूसरों के बच्चों से कंपेयर यानी तुलना करने लगते है। लेकिन ऐसा करना बच्चें के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता। क्योंकि धीरे-धीरे ही सही लेकिन बच्चा अपने मन दूसरे लोगों के प्रति नकारात्मक भावना रखने लगता है और दूसरे बच्चों से कम आंकने की वजह से उनमें आत्मविश्वास की कमी नजर आने लगती हैं। ऐसी स्थिति में आप बच्चे को प्यार से समझाए और उन्हें उनकी गलती के बारे में बताएं और सुधार करने का समय दे।

जरूरत से ज्यादा सख्त

Parenting Tips

कई बार माता पिता बच्चों को उनकी गलती का अहसास कराने के लिए उनके प्रति जरूरत से ज्यादा सख्त व्यवहार अपनाते है और उन्हें कड़ी सजा भी देते है। लेकिन आपका यह व्यवहार बच्चे को लापरवाह और जिद्दी दोनों बना सकता है। हर छोटी बात पर उन्हें डांटने से बचे। आपके ​इस व्यवहार से बच्चे मानसिक तनाव महसूस करने लगते है। पहले प्यार से समझाने की कोशिश करे और जब बच्चा ना माने तब उसे थोड़ा डांट लगाकर समझाएं। लेकिन जरूरत से ज्यादा सख्त और सजा बच्चे के व्यवहार में परिर्वतन का कारण बन सकती हैं।

खुद का काम खुद करने की कोशिश

कोशिश करें कि बच्चा अपना काम खुद से करें । जैसे इसकी शुरूआत आप ब्रश के साथ कर सकती हैं कि रोजाना बच्चा खुद से ब्रश करे ओर लास्ट में आप चेक करके देख ले। धीरे धीरे कपड़े मोड़ना,बिखरे हुए खिलौने को टोकरी में सहज कर रखना,खाने की थाली को सिंक में रखना। कई ऐसे काम है जिसे बच्चे को खुद करने दे। इससे वह धीरे धीरे ही सही लेकिन जिम्मेदारी लेना सीखेगा ओर समय के साथ खुद के काम खुद करने लगेगा।

यह भी पढ़े: चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर बन रहे है शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ