loader

Parenting Tips: अपने बच्चे को बनाना होनहार तो जरूर सिखाएं ये 2 बातें

Parenting Tips

Parenting Tips: बदलते समय के साथ माता-पिता के परवरिश करने के तरीकों (Parenting Tips) में भी बदलाव देखा जा रहा है। बढ़ती टेक्नोलॉजी और डिजिटज के इस दुनिया बच्चों की परवरिश करना किसी चुनौती से कम नहीं है। आज के समय में माता-पिता को हर चीज सोच समझ कर करनी पड़ती है और इसी के साथ हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा अपने जीवन में एक सफल और एक अच्छा इंसान बने। बचपन से ही माता-पिता बच्चों को छोटी-छोटी बाते सीखाने लगते है लेकिन बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ कुछ बातें सीखाना बेहद जरूरी है, जो आने वाले समय में आपके बच्चे को बेहतरीन इंसान बनाने में मदद कर सकती है।

अनुशासन में रहना

बढ़ती उम्र के साथ बच्चों को अनुशासन में रखना बेहद जरूरी है और इसके लिए उन्हें बचपन से ही तैयार किया जाता है। हम सभी जानते है कि अनुशासन को जीवन की कुंजी कहा जाता है। अगर आप अपने बच्चे को होनहार के साथ काबिल इंसान बनाना चाहते है तो उन्हें अनुशासन में रहना सिखाएं। इसके लिए आपको सबसे पहले खुद के डेली रूटीन यानी शेड्यूल पर ध्यान देना होगा। क्योंकि दूसरों को किसी काम के लिए बोलने से पहले हमें खुद सबसे पहले को वो काम करना बंद करना होगा।

Parenting Tips

एक उदाहरण के तौर पर आप ऐसे समझे कि आजकल माता पिता बच्चों को फोन का इस्तेमाल करने के ​रोकते है, लेकिन वह खुद बच्चे के सामने ही पूरा दिन फोन में लगे रहते है, ऐसी परिस्थिति बच्चा आपकी बात मानेंगा? बिल्कूल नहीं, क्योंकि बच्चे माता पिता से ही बात और व्यवहार करना सीखते है। इसके लिए आपको बच्चे के ​साथ-साथ खुद का शेड्यूल सही करना होगा और साथ ही उन्हें अनुशासन में रहना सीखाना होगा। आपको देख कर बच्चा खुद भी उन बातों को अपनाने लगेगा और धीरे धीरे वह आदते उसकी दिनचर्या में शामिल हो जाएंगी।

सीखने की आदत

अगर आप अपने बच्चे के पर्सनालिटी में सुधार करना चाहते है तो उन्हें पढ़ाई के अलावा नई नई चीजें सीखाएं। जैसे बच्चे के रूचि के हिसाब से आर्ट,पेंटिंग,म्यूजिक,डांस और स्पोर्ट इत्यादि शामिल है। इसके लिए आप चाहे तो उन्हें हॉबी क्लासीस भी लगवा सकते है। इससे बच्चे के पर्सनालिटी का डेवलप होगा। इसके साथ ही आप बच्चे को घर में छोटे मोटे काम ​भी सीखाएं। जैसे अपने बेड को बनाना, बैग को तैयार करना, खाकर कर प्लैट को खुद सिंक में रख कर आना, बिखरे हुए खिलौने को एक जगह समेट कर रखना और भी कई सारे काम है। इससे उन्हें काम के प्रति अपने जिम्मेदारी का अहसास होने लगेगा।

यह भी पढ़ें : UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा में हुए 2 बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]