loader

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा, बताया- कोरोना के समय क्‍यों ताली-थाली बजवाई?

Pariksha Pe Charcha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क). Pariksha Pe Charcha:  शिक्षा और परीक्षा पर बच्चों से संवाद करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ये सातवीं (Pariksha Pe Charcha) कड़ी है, इस पर मोदी ने बच्चों के सवालों के जवाब तो दीये ही, साथ ही बच्चों से कहा कि तैरना सिख जाओ, डर चला जाएगा, इस बात से मोदी ने उदाहरण देकर समझाया कि परीक्षा देते समय सहज होना बहुत जरुरी है।

कोरोना के समय क्यों बजवाई थाली?

करीब 3 हज़ार बच्चों से संवाद (Pariksha Pe Charcha) करते समय मोदी ने कोरोना के समय का जिक्र किया। उस समय की बात करते हुए मोदी ने कहा कि, आपको पता है कि उस समय थाली और ताली बजने की बात क्यों कही गयी थी? मोदी ने कहा कि उस काम से एक सामूहिक उर्जा ने जन्म लिया। जो लोग कोरोना से किसी भी तरह से लड़ाई लड़ रहे थे उन्हें लगा कि उनके साथ पूरा राष्ट्र है।

नो गैजेट ज़ोन क्या है, मोदी ने क्यों कही ये बात

मोबाइल से दुरी बनाने की बात पर मोदी ने कहा (Pariksha Pe Charcha) कि मोबाइल हमारी उर्जा और क्षमता को कम कर रहा है। इतना ही नहीं आत्मविश्वास को घटा रहा है और अविश्वास को जन्म दे रहा है। जो इस उम्र के लिए बहुत खतरनाक है। घर में मोबाइल को लेकर कुछ नियम बनाए जाएँ जिससे नकारात्मक उर्जाओं को दूर किया जा सके। खाने की मेज पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं रखने का नियम बनाओ। इसके अलावा घर में एक कमरा या कोई भी ऐसी एक जगह बनाई जानी चाहिए जहाँ पर सिर्फ आपस में बातचीत की जाए, नो गैजेट ज़ोन बनाने से आपस में बातचीत होगी और समस्याओं का हल और आसान हो जाएगा।

टीचर्स को भी मोदी ने दी शिक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ बच्चों से ही नहीं अध्यापकों से भी संवाद (Pariksha Pe Charcha) किया और उनके सवालों के भी जवाब दिए। इसी क्रम में मोदी ने कहा कि टीचर्स को भी बच्चों पर ध्यान देना होगा, जो बच्चे किसी ही वजह से पढाई में कमजोर हैं उनपर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे लाया जाए। बच्चों को प्रोत्साहन देकर उन्हें मजबूत बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Padma Shri Award 2024: भांड को मिला पद्मश्री, 65 साल न्यौछावर कला के नाम, सम्मान मिलने तक की पूरी कहानी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]