Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में नहीं कर पाईं कमाल, किर्गिस्तान की पहलवान से मिली हार

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक अब अपने अंतिम चरण में जा पहुंचा है। महज अब ओलंपिक खेल के दो दिन शेष रहे हैं। अब तक भारत (Paris Olympics 2024) को पेरिस ओलंपिक में छह पदक मिले हैं। देश को रेसलिंग में महिला पहलवान रितिका हुड्डा से मेडल की उम्मीद थी। रितिका हुड्डा ने शनिवार यानी आज महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा दमदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किर्गिस्तान की पहलवान एपेरी मेडेट काजी से हार का सामना करना पड़ा।

पहले मैच में रितिका का शानदार प्रदर्शन:

रेसलिंग में रितिका हुड्डा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने शनिवार को हुए मुकाबले में 12-2 से जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में हंगरी की बर्नाडेट नैगी को बड़े अंतर से मात दी। इस मुकाबले में शुरू से ही रितिका ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी थी, हंगरी की बर्नाडेट नैगी ने 4-0 से पिछड़ने के बाद 2 अंको से वापसी की थी। लेकिन उसके बाद रितिका ने हंगरी की पहलवान को जीत का मौका नहीं दिया।

किर्गिस्तान की पहलवान से मिली हार:

देश को रेसलिंग में एक पदक शुक्रवार को मिल चुका था, आज दूसरे पदक की उम्मीद जगी थी। लेकिन क्वार्टर फाइनल में में रितिका जीत दर्ज नहीं कर पाई। रितिका हुड्डा को महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की पहलवान के खिलाफ आखिरी समय में अंक गंवाने के चलते हार का सामना करना पड़ा। बता दें महज 21 साल की रितिका ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इस पहलवान को कड़ी टक्कर दी।

अमन सेहरावत ने दिलाया था पदक:

पेरिस ओलंपिक में इस बार भारतीय पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ एक पदक से ही संतोष करना पड़ा है। शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने कांस्य पदक जीता था। उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को हराकर पदक पर कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…