Paush Purnima 2024 :पूर्णिमा के दिन करें पीपल के पत्ते से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Paush Purnima 2024 : इस साल 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2024) मनाई जाएगी। पौष पूर्णिमा को पौषी पूर्णिमा के नाम भी जाना जाता हैै। पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान-दान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों या तीर्थस्थलों पर स्नान करने से व्यक्ति का मन और मन दोनों पवित्र हो जाता है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह पूर्णिमा मां लक्ष्मी को समर्पित होता है।
ऐसा कहा जाता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी हर स्वरूप में जाग्रत होती है और इस दिन जो व्यक्ति तन और मन से शुद्ध होकर मां की पूजा पाठ करता है उस पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने का भी खास महत्व बताया गया है। लेकिन इस दिन पीपल के पत्ते से जुडे ये उपाय अवश्य करना चाहिए। तो आइए जानते है पीपल के पत्ते से जुड़े क्या है उपायः-
पीपल के पत्ते पर लिखें ये मंत्र
पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2024) के दिन के लिए पीपल का एक पत्ता लें और उस पत्ते को रातभर के लिए गंगाजल या फिर तुलसी जल में भिगोकर रख दें। इसके बाद पौष पूर्णिमा की रात में चंद्र देव की पूजा करने के बाद उस पत्ते को जल से निकाले और उस पर लाल चंदन या कुमकुम से श्रीं लिखें। यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
पीपल के पत्ते पर कलावा
हमारे ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा (Paush Purnima 2024) के दिन पीपल के पेड़ की पूजा काफी शुभ मानी जाती है। कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्ते से जुड़े उपाय अवश्य करना चाहिए। इस दिन आप एक पीपल का पत्ता ले और उस पत्ते को एक लाल कलावे से बांध दे।
कलावा बांधने के बाद उस पत्ते को एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने पैसे रखने वाले स्थान या फिर तिजोरी में रख दे। इस उपाय को करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जब आपके मन में मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप निरंतर करते रहे। इस बात का ध्यान रखे कि पौष पूर्णिमा के बाद आने वाले 5 शुक्रवार तक इन पत्ते को सूखने से पहले जरूर बदल दे और उस सूखे पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दे। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता हैं।
मां लक्ष्मी के इन मंत्रों से मिलेगा लाभ
पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2024) के दिन पीपल का एक पत्ता ले और उस पर हल्का सा इत्र लगाए। इसके बाद इस पत्ते पर मां लक्ष्मी के ‘ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः‘ मंत्र को लिख दे और इस पत्ते को फिर अपने घर और दुकान की तिजोरी में रख दे।
यह भी पढ़ें: Bay Leaf Health Benefits: तेज पत्ता विटामिन और मिनरल से होता है भरपूर, ब्लड शुगर और हार्ट के लिए बेहतरीन
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।