PBKS vs DC Highlights: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लानपुर में खेला गया। इस मैच (PBKS vs DC Highlights) में क्रिकेट फैंस दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को देखकर काफी उत्साहित नज़र आए। दिल्ली के कप्तान पंत काफी समय बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलते नज़र आए। पंजाब किंग्स ने अपना पहला मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया।
अभिषेक पोरेल की धमाकेदार पारी:
इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वार्नर और मार्श ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में कुछ रन तेज़ी से बनाये। लेकिन उनके आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला। एक समय दिल्ली का स्कोर 150 से कम रहता नज़र आ रहा था। लेकिन उसके बाद अंतिम ओवर्स में अभिषेक पोरेल की धमाकेदार पारी देखने को मिली। अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में 32 रन बनाकर दिल्ली को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
सैम कुरेन ने जड़ा सीजन का पहला अर्धशतक:
अपने होम ग्राउंड पर पंजाब की टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 174 रन बनाए। पंजाब के सामने 175 रनों की चुनौती थी। पंजाब के लिए इस मैच में सैम कुरेन ने 63 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 38 रन बनाए। सैम कुरेन का यह इस सीजन का पहला अर्धशतक हो गया। कुरेन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत पंजाब ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: गत विजेता चेन्नई से आरसीबी की होगी भिड़ंत, जानिए इस मैच से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें…