PBKS vs MI Playing 11

PBKS vs MI Playing 11: पंजाब की मुंबई से भिड़ंत आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

PBKS vs MI Playing 11: आईपीएल में गुरुवार यानी आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लानपुर के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों ही टीमों का अब तक प्रदर्शन खास नहीं नहीं रहा है। ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। इस सीजन (PBKS vs MI Playing 11) में दोनों टीमों ने अब तक खेले गए अपने छह मैचों में दो में जीत दर्ज की है, जबकि चार में हार सामना करना पड़ा है।

सूर्यकुमार यादव पर रहेगी निगाहें:

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अब तक सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं। इसमें दो मैचों में उनका बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। आज पंजाब के खिलाफ उनसे टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी। इसके साथ मुंबई की बल्लेबाज़ी ईशान किशन और रोहित शर्मा पर ही टिकी हुई है। इस सीजन में मुंबई के लिए अब तक कोई युवा बल्लेबाज़ कमाल नहीं दिखा पाया है। जिसका नतीजा है कि मुंबई की टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या का भी कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।

शिखर धवन आज भी नहीं खेलेंगे:

पंजाब किंग्स के लिए फिलहाल स्थिति कुछ ठीक नज़र नहीं आ रही है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन चोट के कारण आज मुंबई के खिलाफ खेलने नहीं उतरेंगे उनकी जगह सैम करन टीम की समान संभाल रहे हैं। पंजाब की टीम में इस बार दो युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है। अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा लगातार रन बना रहे है। लेकिन पंजाब के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्सः रिली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल।

ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…