IPL 2024 SRH vs PBKS

IPL 2024 SRH vs PBKS: हैदराबाद और पंजाब के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 SRH vs PBKS: आईपीएल 2024 में इस बार केकेआर के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। हैदराबाद को पिछले मैच में शानदार जीत मिली थी। उनकी टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो किसी भी मैच का पासा पलट सकते है। आईपीएल में आज हैदराबाद की पंजाब (IPL 2024 SRH vs PBKS) से भिड़ंत होगी। दोनों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। चलिए जानते हैं आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में…

शशांक सिंह पर रहेगी नज़र:

पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात को उसी के घर में मात दी। इस मैच में शशांक सिंह ने जबरदस्त पारी खेलकर हार हुई बाज़ी एकदम से पलट दी। आज हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर शशांक सिंह फिर अपना जलवा दिखा सकते है। इसके अलावा पंजाब के आशुतोष शर्मा पर भी क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेगी। इनके अलावा शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और सैम कर्रन जैसे स्टार खिलाड़ी भी पंजाब को मजबूती देंगे।

अभिषेक शर्मा से तूफानी पारी की उम्मीद:

पंजाब के इस मैदान पर हैदराबाद की टीम अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। इस समय हैदराबाद की ओपनर जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। इनके अलावा टीम में एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ भी मौजूद है। बता दें पंजाब के इस मैदान पर पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। जिसमें पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

सनराजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें: LSG VS GT: रवि बिश्नोई के एक कैच ने मैच का परिणाम ही बदल दिया!, आप भी देखें वो अविश्वसनीय कैच