सलमान खान को मैसेज से धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा-‘गलती से चला गया मैसेज’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। धमकी देने वाले ने उसी नंबर पर एक और मैसेज भेजा है, जिसमें उसने माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाले ने मैसेज भेजने के लिए माफी मांगी है।

उसी नंबर पर एक और मैसेज मिला

जानकारी के मुताबिक मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर पर एक और मैसेज मिला है। इस मैसेज में धमकी देने वाले ने माफी मांगते हुए कहा कि उससे गलती से मैसेज सेंट हो गया था। वह इस मैसेज के लिए माफी चाहता है।

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था

बता दें कि जब पहली बार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के धमकी भरा मैसेज मिला था उस दौरान मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था। उसने दावा करते हुए कहा था कि वो सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवा देगा। लेकिन इसके लिए उसे 5 करोड़ रुपए की मांग की थी और कहा गया था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का बाबा सिद्दीकी से भी बूरा हाल होगा। इस बारे में मुंबई पुलिस ने खुद जानकारी दी थी।

मैसेज में क्या लिखा था?

मुंबई पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक को पुलिस को मिले व्हाट्सएप मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में न ले, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे।अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।”

मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मैसेज भेजने वाले की धरपकड़ में जुटी हुई थी। पुलिस को मैसेज करने वाले अज्ञात शख्स की लोकेशन झारखंड में मिली है। उसकी खोजबीन के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम वहां पहुंची है।

ये भी पढ़ेंः आरोपी के फोन में मिला बाबा सिद्दीकी के बेटे का फोटो, स्नैपचैट से भेजा गया