loader

Personality Test: मोबाइल चलाने के तरीके से पहचाने व्यक्ति की पर्सनालिटी, ऐसे करें पता

Personality Test

Personality Test: क्या आपने कभी सोचा है कि एक मोबाइल फोन चलाने का तरीका आपकी पर्सनालिटी के बारें में बहुत कुछ जाहिर करता है। अभी तक हमनें बात करने, चलने और बैठने के तरीकों से व्यक्ति के पर्सनालिटी को जानने के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज हम आपकों इन सभी बातों से अलग मोबाइल फोन से जुड़े पर्सनालिटी टेस्ट(Personality Test) के बारे में बताने जा रहे है। बस इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल फोन चलाने के तरीकों पर गौर करने की आवश्यकता है। तो चलिए जानते है इससे जुड़ी बातों के बारे में :—

अंगूठे और हाथ में मोबाइल चलाना

कुछ लोगों की आदत होती है वह अपने मोबाइल को एक हाथ में पकड़ते है और दूसरे हाथ के अंगूठे से फोन चलाते है। माना जाता है कि इस तरह के लोग व्यवहारिक और सहज प्रवृति के इंसान होते है। ऐसे लोगों को काफी बुद्धिमान भी माना जाता है। इस पर्सनालिटी के लोग आसानी से दूसरें लोगों के नेचर और स्वभाव को पहचान लेते है। यह अपने जीवन में जोखिम उठाने से भी नहीं कतराते है। यह धोखाधड़ी से बचकर और सर्तकता के साथ रहते है।

अंगूठे से मोबाइल चलाना

कुछ लोगों को अपने एक हाथ में मोबाइल रख कर उसे अंगूठे से चलाते है। माना जाता है कि ऐसे लोग बड़े ही आत्मविश्वासी,निश्चिंत और खुश व्यक्तित्व के होते है। इन्हें अपनी जिंदगी से ज्यादा शिकायतें नहीं होती है। ऐसे लोगों को जीवन में जो भी मिलता है उसे खुशी—खुशी स्वीकार कर लेते है। तो वहीं प्यार के मामले में धीरे—धीरे ही आगे बढ़ना पसंद करते है।

उंगली से मोबाइल चलाना

कुछ लोग एक हाथ में मोबाइल लेकर दूसरे हाथ की उंगली से फोन चलाते है। कहा जाता है कि ऐसे लोग अपने जीवन में कल्पनाशील प्रवृति के होते है। प्रेम संबंधों के मामले में थोड़े शर्मिले स्वभाव के होते है और इनकी इच्छा होती है कि सामने वाला खुद आगे से चलकर बात करें। यह थोड़े आकर्षक और अलग स्वभाव के होते है।

दोनों हाथों से पकड़ कर मोबाइल चलाना

ऐसे लोग दोनों हाथों से मोबाइल को पकड़ कर एक अंगूठे से फोन चलाते है। ऐसे लोग बुद्धिमान होने के साथ साथ ऊर्जावान होते है। यह लोग अपने सामने आने वाली हर परिस्थिति का सामना बुद्धिमत्ता के साथ करते है। ऐसे लोग थोड़े जॉली नेचर के होते है और इन्हें मनोरंजन ज्यादा पंसद होता है।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]