loader

Phalguna Month 2024: फाल्गुन मास में करें ये उपाय, दूर होगी परेशानी और मिलने लगेगी कामयाबी

Phalguna Month 2024

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Phalguna Month 2024: सनातन धर्म में फाल्गुन माह (Phalguna Month 2024) बेहद खास और महत्वपूण माना जाता है। यह साल का 12वां महीना यानी आखिरी माह होता है। इस साल फाल्गुन माह 25 फरवरी से शुरू हो रही है और इसका समापन 25 मार्च को होली के दिन होगा। यह महीना खुशी,हर्षोल्लास और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।

इस माह की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में रहते है जिसकी वजह से इस माह को फाल्गुन मास कहा जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस माह में किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में वर्णन किया गया है। जिसे करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सारी परेशानी दूर हो जाती है और भविष्य में हर कदम पर सफलता प्राप्त होती है। तो आइए जानते है इस महीने किए जाने वाले खास उपाय :-

श्रीकृष्ण की पूजा:-

Phalguna Month 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही है तो उसे फाल्गुन मास में प्रतिदिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और उपासना करना चाहिए और भगवान श्री कृष्ण को चमेली और पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा स्नान करने से पहले पानी में इत्र या गुलाब जल मिलाकर ही स्नान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से मानसि​क तनाव दूर होता है और साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

मां लक्ष्मी की आराधना :-

Phalguna Month 2024

हर व्यक्ति धन की कामना करता है। अगर आप भी आर्थिक समस्याओं से जुझ रहे है और इस परेशानी को दूर करना चाहते है तो फाल्गुन माह में प्रतिदि​न शाम को मां लक्ष्मी की पूजा करें और पूजा के समय ”ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा” मंत्र का जाप करें। इसके अलावा पूजा के बाद मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाए। माना जाता है कि इस उपाय को फाल्गुन माह में प्रतिदिन करने से आर्थिक समस्या दूर होती है और धन की प्राप्ति होती है।

चंद्रदेव को शीघ्र करें प्रसन्न:-

Phalguna Month 2024

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार फाल्गुन माह में चंद्रदेव का जन्म हुआ था और इसी वजह से इस माह में विशेष रूप से चंद्रमा की पूजा की जाती है। जो बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है। माना जाता है कि जो लोग चंद्रमा की रोशनी में बैठकर भगवान चंद्रमा की पूजा और मंत्रों का जाप करते है इससे चंद्रदेव जल्दी प्रसन्न होते है और साथ ही व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।

यह भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार घर में लगाएं ये 5 पौधे, होगी धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]