BJP CANDIDATE PHOTO IN CONGRESS POSTER: मंडला . कांग्रेस के लिए इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है . मंडला में राहुल गांधी की सभी के पहले मंच पर लगाए गए पोस्टर में केंद्रीय मंत्री और मंडला से बीजेपी सांसद प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पोस्टर से कांग्रेस सख्ते में है , तो वहीं बीेजेपी मजाक उड़ा रही है, आनन फानन में मंच पर फग्गन के पोस्टर पर टेप लगाना पड़ा. आपको बता दें कि मोदी के बाद महाकौशल के दौरे पर राहुल गांधी भी है आज उनकी चुनावी सभा भी रही , सभा में जिस मंच से वे भाषण देने वाले थे , उस मंच पर लगे बैनर पर फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो लगा हुआ था. हैरान करने वाला नजारा तब बना जब पोस्टर पूरा लग गया और उस फोटो मे फग्गन सिंह दिखाई दिए .
मण्डला में भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर पर सीएम मोहन का तंज
इस वाक्ये पर सीएम मोहन यादव अपनी हंसी न रोक सके, उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर भी कांग्रेस गंभीर नहीं है , ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है, इससे समझ आता है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है, जिस पार्टी के मंच से उनके प्रत्याशी का फोटो लगना चाहिए, वहां उनकी फोटो के बजाय भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा रहे हैं, मण्डला में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेस के मंच से फ़ोटो लगा रहे हैं, बाद में जब कांग्रेस को ध्यान में आया तो उसे कागज से दबा रहें, ऐसी गलतियां या तो वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर दिखा रहे हैं कि वो कितना गम्भीर हैं.
कांग्रेस बोली – मानवीय चूक
हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ये मानवीय त्रुटि है ,बीजेपी हर चीज को राजनीति से जोड़ रही है, कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि इनकी मंशा साफ है कि कैसे भी हो कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल गिराएं , ये एक मानवीय भूल है, राहुल की सभा के पहले इस फोटो पर टेप लगा दिया गया और राहुल गांधी ने बाद में सभा को संबोधित भी किया . कांंग्रेस की मंडला लोकसभा के अंतर्गत आने वाली धानोरा जो कि सिवनी से 80 किलोमीटर है, वहां पर सभा हुई.
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर का फ्यूल हुआ खत्म , रात को रुकना पड़ेगा शहडोल में
मध्यप्रदेश के शहडोल चुनाव प्रचार के लिए आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर शहडोल में फ्यूल कम होने की वजह से उड़ान नहीं भर सका। समस्या को दूर करने के लिए जबलपुर से फ्यूल मंगाया गया , मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर शहडोल में उड़ान नहीं भर सका। फ्यूल कम होने की वजह से हेलीकॉप्टर को रोकना पड़ा। जबलपुर से अतिरिक्त फ्यूल मंगाया गया है। तब तक राहुल को शहडोल के ही सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है।
शहडोल में भारी सुरक्षा तैनात
राहुल गांधी ने सोमवार को पहले चरण में मतदान में शामिल मंडला और शहडोल लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। मंडला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी में जनसभा के बाद राहुल शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान पर पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित किया। हालांकि, फ्यूल कम होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। फिलहाल उन्हें शहडोल के सूर्या इंटरनेशनल होटल में ठहराया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
रात में रुकेंगे शहडोल
शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि फ्यूल की कमी के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। फ्यूल जबलपुर से मगाया जा रहा है। समय पर फ्यूल आ गया तो ही राहुल हेलीकाप्टर से जाएंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर तक सड़क मार्ग से ले जाने की संभावनाओं को भी टटोला जा रहा है। वही सुरक्षा के मद्दे नजर राहुल गाँधी रात शहडोल में ही बिताएंगे… पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सुरक्षा के मद्दे नजर शहडोल में ही रात बिताएंगे और मंगलवार की सुबह जबलपुर डमुना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे।