खाने की टेबल पर बैठे DK Shivakumar और Siddaramaiah की Photos हुई Viral

दरअसल कर्नाटक में सिद्धारमैया का नाम CM पद के लिए फाइनल हो गया है और वहीं दूसरी तरफ डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद देने का फैसला लिया गया है.
यहां पढ़ें: Cannes 2023: अपने Film Festival Debut में देसी Lehenga में दिखीं Sara Ali Khan, देखिए Photos
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर तीनों नेताओं की फोटो शेयर की और लिखा, “विजेता टीम”
वहीं, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का रणदीप सुरजेवाला के साथ नाश्ता करते फोटो वायरल हो रहा है.  
कर्नाटक में जीत के बाद शिवकुमार ने भी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 2 =