PM in UP: पीएम ने किया 10 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, कहा- अब यूपी में कारोबार, विकास और विश्वास का माहौल
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM in UP: मुझे यूपी (PM in UP) की ताकत और डबल इंजन सरकार की मेहनत पर पूरा भरोसा है। मैं योगी जी को विशेष बधाई देता हूं। हर भारतीय को इस बात का गर्व है कि यूपी ने एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का फैसला किया है। मैं देश के सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा कि वे राजनीति छोड़ें और यूपी (PM in UP) से सीखें। अपने राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए संकल्पित होकर मैदान में आएँ। देश तभी प्रगति करेगा जब यूपी की तरह हर राज्य बड़े सपनों और महत्वाकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ेगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | At the groundbreaking ceremony in Lucknow, Prime Minister Narendra Modi launches various projects. pic.twitter.com/gss4EIvc3o
— ANI (@ANI) February 19, 2024
उत्तर प्रदेश कर रहा है संकल्प पूरे
यूपी (PM in UP) में उद्योग जगत के साथियों के लिए यह अनंत अवसरों का समय है। यूपी अपने सभी संकल्प इतनी तेजी से पूरा कर रहा है जितनी आपने कभी कल्पना नहीं की होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के चौथे संस्करण का उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं। पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से ज्यादा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसी बीच उन्हें फिल्मों के जरिए बदलते उत्तर प्रदेश की झलक भी मिली।
उद्योग बदलेंगे यूपी की तस्वीर
अपने संबोधन में पीएम (PM in UP) ने कहा कि सात साल पहले हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि यूपी में निवेश और नौकरियों के मामले में ऐसा माहौल बनेगा। पहले हर जगह अपराध, दंगे और लूटपाट की खबरें आती थीं। इस बीच अगर कोई कहता कि हम यूपी को विकसित बनाएंगे तो कोई सुनने को तैयार नहीं होता। आज उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ों का निवेश आ रहा है। पीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हजारों परियोजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। ये उद्योग यूपी की तस्वीर बदल देंगे। पिछले सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में लालफीताशाही संस्कृति को समाप्त कर रेड कारपेट संस्कृति का माहौल तैयार किया गया है। यूपी में न सिर्फ अपराध कम हुआ है बल्कि बिजनेस कल्चर का भी विस्तार हुआ है। पिछले सात वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। यहां के सभी निवेशक आशावादी हैं।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | At the groundbreaking ceremony, Prime Minister Narendra Modi says, "When I speak about 'Viksit Bharat', new thinking and new direction is needed for it. Had we followed the kind of thinking that prevailed in the country for decades after… pic.twitter.com/STESXT440u
— ANI (@ANI) February 19, 2024
डबल इंजन सरकार ने परिवर्तन को नई गति दी
डबल इंजन सरकार (PM in UP) ने दिखा दिया है कि अगर बदलाव का इरादा सच्चा हो तो उसे कोई रोक नहीं सकता। पिछले कुछ वर्षों में यूपी से निर्यात दोगुना हो गया है। यूपी देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य है। यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या सबसे अधिक है। यहां देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। पश्चिमी और पूर्वी समर्पित माल गलियारों का एक बड़ा नेटवर्क यूपी से होकर गुजरता है। नदी नेटवर्क का उपयोग मालवाहक जहाजों के लिए भी किया जा रहा है। परिवहन सस्ता हो गया है। पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है।
निवेशकों को सरकार की नीतियों पर पूरा भरोसा है: पीएम मोदी
पीएम (PM in UP) ने कहा कि दुनिया भर में भारत को लेकर अभूतपूर्व सकारात्मकता देखने को मिल रही है। कतर और यूएई की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर देश को भारत के विकास पर भरोसा है। पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि चुनाव नजदीक होने पर लोग नया निवेश करने से बचते हैं। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में वह धारणा भी टूट गयी है। दुनिया भर के निवेशकों को सरकार की नीतियों और स्थिरता पर पूरा भरोसा है। ये मान्यता लखनऊ में पाई जाती है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | At the groundbreaking ceremony, Prime Minister Narendra Modi says, "We have often seen that when elections approach, people try to avoid new investments. But India has broken this perception today. Investors across the world trust the stability… pic.twitter.com/hwtoR4p6ZQ
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पुरानी सोच बदली: पीएम मोदी
पीएम ने कहा (PM in UP) कि आजादी के बाद कई दशकों तक देश में जिस तरह की सोच रही है, उसके बाद ये बदलाव संभव नहीं है। तत्कालीन सरकारों की सोच किसी भी तरह देश के नागरिकों को आजीविका उपलब्ध कराने की थी। उन्हें हर बुनियादी सुविधा के लिए तरसाएं। पहले की सरकारें केवल चुनिंदा शहरों में ही अवसर प्रदान करती थीं, जिससे देश का बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रह जाता था। डबल इंजन सरकार ने पुरानी राजनीतिक सोच को बदल दिया है। हम हर नागरिक का जीवन आसान बनाने में लगे हैं। अगर जिंदगी आसान हो जाएगी तो निवेश और बिजनेस करना भी आसान हो जाएगा।
देश के लिए काम करने से देश की भी सेवा
पीएम (PM in UP) ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि जब सरकार लाभार्थियों को लाभ पहुंचाती है, तो यही सच्चा सामाजिक न्याय और सच्ची धर्मनिरपेक्षता है। पहले भ्रष्टाचार और भेदभाव के कारण योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक दौड़ लगानी पड़ी। मोदी की गारंटी है कि हमारी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता। यही वह सामाजिक न्याय है जिसका सपना जेपी और लोहिया ने देखा था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं सामाजिक न्याय प्रदान करती हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूत करती हैं। पीएम ने कहा कि भगत सिंह की तरह फांसी देने से ही देश की सेवा होती है, ऐसा नहीं है। देश के लिए काम करने से देश की भी सेवा होती है। पीएम ने लखपति दीदी योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि इनसे ग्रामीण और शहरी मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ी है।
PM Shri @narendramodi attends 4th Groundbreaking ceremony of UP Global Investors' Summit in Lucknow. https://t.co/lnYNKZKVx3
— BJP (@BJP4India) February 19, 2024
कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर सिर्फ एक ही परिवार का हक मानते हैं: मोदी
पीएम (PM in UP) ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हमारी सरकार ने किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया। दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी इस बात को नहीं समझते। कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर केवल एक ही परिवार का अधिकार मानते हैं। बाबा साहब को दशकों तक भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। ये लोग सिर्फ अपने परिवार को ही भारत रत्न देते रहे हैं।
भारत के खाद्य उत्पाद दुनिया की हर खाने की मेज पर
पीएम (PM in UP) ने खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमियों से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि मेक इन इंडिया उत्पाद दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजरे को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। सुपर फूड में निवेश का यह अच्छा मौका है। सरकार छोटे किसानों को बड़ी बाजार ताकत बनाना चाहती है। जितना फायदा किसान और जमीन को होगा, उतना ही फायदा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी होगा।
यह भी पढ़े: CHANDIGARH MAYOR ELECTION: चंडीगढ़ मेयर चुनाव की SC में दोबारा सुनवाई कल, अनिल मसीह पर कार्रवाई तय!
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।