PM Meets Online Gamers Delhi

PM Meets Online Gamers Delhi : देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से प्रधानमंत्री की मुलाकात..इन गेमर्स के देश में हैं लाखों फॉलोअर्स

PM Meets Online Gamers Delhi : दिल्ली। देश के युवाओं में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ऑनलाइन गेमर्स देश के बड़े और मध्यम शहरों में युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में करीब 49 करोड़ ऑनलाइन गेमर्स हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

7 टॉप ऑनलाइन गेमर्स से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही ऑनलाइन गेमर्स मिथिलेश पाटणकर, नमन माथुर, पायल धारे, अनिमेश अग्रवाल, तीर्थ मेहता, अंशु बिष्ट और गणेश गंगाधर से मुलाकात की। पीएम मोदी की ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें प्रधानमंत्री इन ऑनलाइन गेमर्स से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : MI VS RCB: MI की लगातार एक और शानदार जीत, RCB के हाथों एक और हार…

ऑनलाइन गेमर्स के साथ खेला मोबाइल गेम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात के दौरान उनके साथ मोबाइल गेम खेला। इसके साथ ही उन्होंने गर्ल्स ऑनलाइन गेमर से पूछा कि क्या इस फील्ड में लड़कियों को पर्याप्त भागीदारी है ? इस पर ऑनलाइन गेमर्स की ओर से प्रधानमंत्री को बताया गया कि देश में बड़ी संख्या में लड़कियां इस फील्ड में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Digital House Arrest In Indore : डिजीटल हाउस अरेस्ट से सावधान… इंदौर में डॉक्टर फैमिली की तरह आप भी ना हो जाएं शिकार ?

बड़े शहरों में ऑनलाइन गेमर्स का दबदबा

भारत में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार पिछले कुछ सालों से तेजी के साथ बढ़ रहा है। देश के 100 से ज्यादा टियर-2 श्रेणी वाले शहरों में ही लाखों युवा ऑनलाइन गेमिंग करते हैं। टियर -2 के साथ टियर-3 श्रेणी के शहरों में भी ऑनलाइन गेमर्स के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में भारत में ऑनलाइन गेमिंग का 3.1 अरब डॉलर का कारोबार रहा। जो अगले कुछ सालों में दोगुना हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rain Storm Alert In Rajasthan : राजस्थान में आज खुशनुमा मौसम…कई जिलों में बारिश का अलर्ट…3 दिन और गर्मी से राहत, जानें आपके शहर का मिजाज