प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा है कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे करने वाला है। उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है, पीएम ने कहा संविधान के कारण ही आज मैं आपको संबोधित कर रहा हूं।
साल 2024 का आखिरी ‘मन की बात’
पीएम नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर को साल 2024 का आखिरी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है, इस वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस पर, भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा।
सरकार ने संविधान को जानने के लिए बनाई वेबसाइट
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है। जिसके जरिए देश के नागरिक संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ में AI का होगा इस्तेमाल
पीएम मोदी ने मन की बात में देश को संबोधित करते हुए कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हम कुंभ में भाग लेंगे, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएम मोदी ने AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।
बच्चों की पसंदीदा सीरीज केटीबी भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा कि आप बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज़ KTB-भारत हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अब इसका दूसरा सीज़न भी आ गया है। बता दें कि KTB का मतलब ‘कृष, ट्रिश और बाल्टी बॉय’ है। ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें उन वीरों और बहादुरों के बारे में बताते हैं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पुरुष और महिलाएं जिनके बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं होती है। उन्होंने कहा कि इसे दूरदर्शन और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
बस्तर में शुरू हुआ ओलंपिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा कि बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि जी हाँ, पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है। बस्तर ओलंपिक शुभंकर ‘वन भैंसा’ और ‘पहाड़ी मैना’ है। इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है।
अमेरिका के इस देश में सिर्फ 1 हजार भारतीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण अमेरिका का एक देश पराग्वे है। उन्होंने कहा कि वहां रहने वाले भारतियों की संख्या 1 हजार से ज्यादा नहीं होगी। लेकिन वहां भारतीय दूतावास में एरिका हूबर फ्री आयुर्वेद कंसल्टेशन देती हैं, वहां आयुर्वेद की सलाह लेने के लिए भी आज उनके पास स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
भारत की सबसे पुरानी भाषा तमिल
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है। उन्होंने कहा कि हर हिन्दुस्तानी को इसपर गर्व है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से Tamil Teaching Programme शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के ट्रेन टीचर इस भाषा को सिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:विदेशों में रह रहे भारतीयों का मतदान बेहद कम, आंकड़े देख कर चुनाव आयोग भी हैरान!