दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीति दलों ने कमर कस लिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में रविवार को रैली को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कामों को गिनाया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला है।
पीएम ने जनता को गिनाया केंद्र सरकार का काम
पीएम नरेंद्र मोदी ने रोहिणी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात का भरोसा रखें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दिल्ली को 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि दिल्ली भारत की विरासत को भव्यता से दिखाने वाला शहर बने। उन्होंने इस दौरान कहा कि दिल्ली में जाम की परेशानी कम करने के लिए ही बीजेपी सरकार ने 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रोजेक्ट लेकर लाई है।
अगले 25 वर्ष भारत और दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में आगे कहा कि अगले 25 वर्ष भारत और दिल्ली के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ये वर्ष भारत के विकसित भारत बनने के साक्षी होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य दिल्ली को विकास के साथ आगे लेकर जाना है।
दिल्ली में अभी आप-दा
पीएम मोदी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में अभी आप-दा है और केवल बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है। उन्होंने इस दौरान दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं, क्योंकि ये बीजेपी ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है।
भारत बनेगी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं, यानी 21वीं सदी के 25 साल बीत चुके हैं। इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है, अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। इसीलिए दिल्ली वालों की ऊर्जा साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है।
ये भी पढ़ें:शरद पवार गुट के नेता का बड़ा बयान, कहा – ‘ नीतिश कुमार के इधर-उधर जाने से नहीं पड़ेगा फर्क’