PM Jammu-Kashmir Railly: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण की तैयारियां जोरे पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। गुरुवार को श्रीनगर में एक जनसभा कों संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां का युवा तीन खानदानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पहली बार यहां दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग के लिए जनता को धन्यवाद कहा।
LIVE: Prime Minister Shri @narendramodi addressing public meeting in Srinagar, Jammu and Kashmir.#JammuKashmirWithModi https://t.co/YT9Ee1cZBd
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) September 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” जम्मू-कश्मीर को टेरर से, दहशतगर्दी से आजाद कराना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना, यहां के नौजवानों को, यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है।
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर बोला हमला
पीएम मोदी कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोलते हुए कहा, ”जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही, इनका सियासी एजेंडा रहा है। इन्होंने, जम्मू-कश्मीर को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।”
पीएम ने आगे कहा, ‘हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन 3 खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा। इसलिए यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं। आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है। आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, AIIMS, मेडिकल कॉलेज, IIT बनने की खबरें आ रही हैं।”
‘तीन खानदान बौखलाए हुए हैं’
पीएम मोदी ने श्रीनगर की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ” कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था, तो मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन्हें लगता है कि इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है, इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है।”
‘जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है’
पीएम ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्योहार चल रहा है। कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग हुई। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई। हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले। किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71% से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70% से ज्यादा और कुलगाम में 62% से ज्यादा वोटिंग हुई है। अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं। ये नया इतिहास बना है, ये नया इतिहास जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है।”
‘ये नया कश्मीर है’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ”आज इतनी बड़ी संख्या में आप आए हैं। नौजवानों का ये उत्साह, बुजुर्गों की आंखों में शांति का संदेश और इतनी बड़ी मात्रा में माताएं-बहनें, ये नया कश्मीर है।” पीएम ने कहा, ”हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है।जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।”