PM MODI AND NITISH KUMAR: नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक मंच पर, जानिए नितीश की किस बात पर खिलखिला कर हंस दिये मोदी…
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM MODI AND NITISH KUMAR: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में 21 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यहां जहां प्रधानमंत्री का स्वागत (PM MODI AND NITISH KUMAR) फुलहारों से किया जा रहा था, वहीं प्रधानमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे। हालांकि नीतीश कुमार मना कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने साथ ले लिया।
जय श्री राम और मोदी – मोदी की रही गूंज
यहां औरंगाबाद के रत्नुआ गांव में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने भी उसी मंच से (PM MODI AND NITISH KUMAR) अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि इस बार आप 400 सीटें जीतेंगे। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को बिहार दौरे के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है कि आप आये। मैं बीच में गायब हो गया था, अब आ गया हूं तो तुम्हारे साथ रहूंगा।
#WATCH | PM Modi with Bihar CM Nitish Kumar in Aurangabad, to inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 21,400 crore in the state pic.twitter.com/PmQ4QbHm60
— ANI (@ANI) March 2, 2024
नितीश की बात पर लोटपोट हुए मोदी
मंच पर बोलते हुए नितीश कुमार ने हंसी ठिठोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि, जब पिछली बात मोदी जी आए थे तब (PM MODI AND NITISH KUMAR) हम गायब हो गए थे। परंतु इस बार हम इनके साथ ही रहेंगे और साथ मिलकर काम करेंगे। अब हमें कहीं नहीं जाना है। अब आपके साथ से ही देश का विकास करेंगे। इस बात पर पीएम मोदी ठहाके मार कर हंसने लगे। मंच पर बैठे सभी लोग नितीश की इस बात पर जोरदार हँसे और तालियाँ बजाने लगे।
बिहार में जनसभा के दौरान नीतिश कुमार की किस बात पीएम मोदी भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी…#BJPFirstList @narendramodi @PMOIndia @NitishKumar #BiharWithModiJi #Bihar #PMModi pic.twitter.com/hdZfj36ZoY
— Hind First (@Hindfirstnews) March 2, 2024
फुलहर के स्वागत में नीतीश कुमार के साथ
गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी (PM MODI AND NITISH KUMAR) आज आये हैं और उम्मीद है कि आगे भी आते रहेंगे। पीएम मोदी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के साथ पीएम बनेंगे। नीतीश कुमार ने कहा, आप बिहार में काम करते रहेंगे और हम आपको श्रेय देते रहेंगे। मोदी-मोदी के नारों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि आप दोबारा आये। यहां हम खुद गायब हो गए, हम आपको यकीन दिलाते हैं कि हम दूर नहीं जा रहे हैं। हम आपके साथ ही रहेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम आपके साथ
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक स्थिति (PM MODI AND NITISH KUMAR) अच्छी हो और सबकी अच्छी प्रगति हो। आज मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री आये हैं और हमें पूरा विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री बिहार आते रहेंगे, यह खुशी की बात है। दूसरी बात यह है कि इस बार जो भी चुनाव होंगे उसमें आप कम से कम 400 सीटें जीतेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि बाकी लोग इधर-उधर जो भी कर रहे हैं, उससे कुछ नहीं होगा।