loader

PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में किया कैद, हाथी की सवारी का भी लिया आनंद

PM Modi Assam Visit

PM Modi Assam Visit: काजीरंगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च से असम (PM Modi Assam Visit)के दो दिवसीय दौरे पर है। इस दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 18 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले उन्होंने आज, शनिवार को सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी की। इस दौरान उन्होंने नेशनल पार्क की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया और हाथी की सवारी का आनंद भी लिया। इससे पहले पीएम मोदी 08 मार्च की रात्रि में काजीरंगा में विश्राम किया था।

नेशनल पार्क की सुंदरता और हाथी सवारी का लिया आनंद:-

पीएम मोदी ने शनिवार को सबसे पहले काजीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिवर्ज में हाथी और जीप की सवारी की। इस दौरान पीएम मोदी ने तीन हाथियों गन्ना भी खिलाया। इसके बाद पीएम मोदी ने जानवरों की सुरक्षा में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड से मुलाकात भी की है। जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी के साथ नेशनल पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष समेत अन्य वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर पीएम मोदी सिर पर हैट,आंखों में काला चश्मा और हाथों में कैमरा थामे नजर आए। उन्होंने उन्होंने नेशनल पार्क के कई हिस्सों और जानवरों की तस्वीरें भी क्लिक की।पीएम मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।

काजीरंगा की यात्रा करने का किया आग्रह:-

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी देशवासियों से एक बार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने का आग्रह किया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए ​लिखा कि मैं आप सभी से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करने और इसके परिदृश्यों की अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों के जोश का अनुभव करने का आग्रह करूंगा। यह एक ऐसी जगह है जहां हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है और आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ती है।

वहीं दूसरे एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मैंने लक्ष्मीमाई, प्रद्युम्न और फुलमाई को मक्का खिलाया। काजीरंगा विशेष रूप से अपने हाथियों के लिए जाना जाता है लेकिन यहां बड़ी संख्या में हाथी और कई अन्य प्रजातियों के जानवर भी हैं।

यह भी देखें:- काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी की जंगल सफारी

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]