गणेश पूजा में CJI के घर जाने पर उठे सवालों पर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

PM modi on Ganpati Puja: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में हिस्सा लेने पर हुए बवाल पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्ता के भूखे और विभाजनकारी ताकतों को गणेश पूजा से समस्या है। मेरे वहां जाने से कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को परेशानी हुई।

पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”बांटो और राज करो की नीति पर चलने वाले अंग्रेजों की नजरों में उस समय भी गणेश उत्सव खटकता था। आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। आपने देखा होगा कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम के लोग इसलिए भड़के हुए हैं, क्योंकि मैंने गणेश पूजन में भाग लिया था।”

मोदी ने कहा, ”गणेश उत्सव हमारे देश के लिए सिर्फ आस्था का पर्व नहीं है। गणेश उत्सव ने हमारे देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे। देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटो और राज करो उनका हथियार बन गया ​था। तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। ऊंच, नीच, भेद-भावइ न सब से ऊपर उठकर हमारा धर्म हमें जोड़ना सिखाता है।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीते बुधवार को पीएम मोदी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए थे। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरे शेयर कर दी थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है सीजेआई और उनकी पत्नी गणेश पुजा करते नजर आ रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भी गणपति की पूजा की थी। पीएम मोदी की इस तस्वीर पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाए थे। राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम मोदी को सीजेआई की घर नहीं जाना चाहिए था, ये ठीक नहीं है।

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर कुछ प्रसारित होते देखा और सच कहूं तो मैं हैरान रह गया। मैं 50 से ज्यादा सालों से सुप्रीम कोर्ट और इस संस्था में हूं। जब मैंने यह क्लिप देखी जो वायरल हो रही थी तो मैं हैरान रह गया। ये सुप्रीम कोर्ट के लिए सही नहीं है।”

सिब्बल ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक पदाधिकारी को निजी कार्यक्रम का प्रचार नहीं करना चाहिए। मुझे यकीन है कि शायद सीजेआई को पता नहीं होगा कि इसे प्रचारित किया जा रहा है। पीएम को ऐसे निजी कार्यक्रम में जाने में कभी दिलचस्पी नहीं दिखानी चाहिए थी।

ये भी पढ़ेंः ‘दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है वो हैं अरविंद केजरीवाल…’ सीएम चुने जाने के बाद बोलीं आतिशी