प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धनतेरस के दिन 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता को धनतेरत (dhanterash 2024 ) की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली बहुत खास होने वाली है। 500 साल बाद प्रभु राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे।
‘इस बार की दिवाली बहुत खास’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दो दिन बाद हम सभी दिवाली मनाएंगे। इस बार की दिवाली बहुत खास होने वाली है, क्योंकि पहली बार है कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु राम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार की दीपावली का सभी को इंतजार था। इस दिवाली के लिए पीढ़ियां गुजर गईं। लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया और यातनाएं झेली। हम सब लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि इस दिवाली के साक्षी बनेंगे।
‘भारत सरकार लाखों युवाओं को परमानेंट नौकरी दे रही’
पीएम मोदी ने युवाओं के रोजगार पर बात करके हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार लाखों युवाओं को परमानेंट नौकरी दे रही है, जिसका सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों में लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं। पीएम ने हरियाणा का जिक्र करके हुए कहा कि राज्य में अभी-अभी बीजेपी की सरकार बनी है। नई सरकार ने 26 हजार युवाओं को नौकरियां दी हैं।
युवाओं को रोजगार का कमिटमेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले ये हमारी सरकार का कमिटमेंट है। सरकार की नीतियों और फैसलों से रोजगार सृजन में मदद मिलती है। पीएम ने आगे कहा, ”आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है।”
‘खादी की बिक्री में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है’
इस दौरान पीएम मोदी ने खादी वस्त्रों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपीए सरकारों की तुलना में हमारी सरकार के समय खादी की बिक्री में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो एक प्रभावशाली उपलब्धि को दर्शाता है। खादी उद्योग लगातार बढ़ रहा है, जिससे कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों को समान रूप से लाभ हो रहा है। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः
‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!
Dhanteras 2024 Celebration: आज देश भर में रहेगी धनतेरस की धूम, जानें अपने शहर में खरीदारी का मुहूर्त