PM Modi

PM Modi की छत्तीसगढ के बस्तर में चुनावी जन सभा, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी गरजेंगे पीएम मोदी

PM Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ अप्रैल 2 बजे के करीब नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी जनसभा करेंगे। जहां से पीएम मोदी पार्टी के अभियान को गति देने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर पहुंचेंगे। वहां पहुंचने से पहले नागपुर की दीक्षा भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। फिर रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े: इंडिया गठबंधन का खजुराहो सीट पर नामांकन खारिज होने के बाद नया प्लान

बस्तर में पीएम मोदी की सभा

पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी सोमवार को पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ इकाई के मीडिया सह-प्रभारी ने रविवार को बताया कि पीएम मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भानपुरी के आमाबाल में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली दोपहर 2 बजे होगी। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होना है। बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बस्तर लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पीएम मोदी इस सीट से प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं।

पीएम की चंद्रपुर में चुनावी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) सोमवार को चुनाव में प्रचार के लिए महाराष्ट्र जाएंगे। पीएम मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली आज शाम 5 बजे होगी। पहले नागपुर की दीक्षा भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से राज्य के वन संस्कृति और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को प्रत्याशी बनाया है। विदर्भ क्षेत्र की सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके अलावा विदर्भ की चार लोकसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को ही मतदान होगा।

एमपी में राहुल गांधी करेंगे प्रचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वह मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी के धनोरा में और शहडोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां सुबह 11:00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सिवनी के धनौरा पहुंचेंगे। वहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद करीब 2:00 बजे धनौरा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर 3:15 पर शहडोल पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों और जनसभा में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।