PM Modi in West Bengal: देश संदेशखाली की घटना से शर्मसार… ममता सरकार पर बंगाल की रैली से पीएम मोदी का सीधा वार
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले पीएम मोदी ने महिलाओं का अभिनंदन किया। फिर सभा में पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे देश शर्मसार हुआ है।
यह भी पढ़े: संदेशखाली मामले में हाईकोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ गयी बंगाल सरकार, सीबीआई को नहीं…
टीएमसी ने आरोपियों को बचाया
उत्तर 24 परगना के बारासात की रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, टीएमसी शासन में महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, संदेशखाली में जो कुछ हुआ है, उससे देश शर्मसार है, टीएमसी सरकार को आपके मुद्दों की परवाह नहीं है, टीएमसी सरकार बंगाल की जनता के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, सरकार को हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है।
यह भी पढ़े: मोदी के मंच पर बिना घूँघट होंगी संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं, बंगाल दौरे पर पीएम मोदी…
राज्य में महिलाओं पर अत्याचार
पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा टीएमसी नेताओं ने राज्य की महिलाओं पर अत्याचार किया है, टीएमसी को अपने नेता पर भरोसा है लेकिन पश्चिम बंगाल की महिलाओं पर नहीं, टीएमसी सरकार कभी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है, वहीं भाजपा की सरकार ने बलात्कार में आजीवन कारावास की सजा का फैसला किया है, हमने शिकायतों के आसान पंजीकरण के लिए महिला हेल्पलाइन की व्यवस्था की है।
I left my house at an early age. I used to wander like an asectic. I did not have any money, yet there was not a day when I slept with an empty stomach.
The poor have cared for me during those times. I feel a familial relationship with each and every citizen of this country. My… pic.twitter.com/ZnnAAalmao
— BJP (@BJP4India) March 6, 2024
नारी विकसित भारत की शक्ति
इसे सेवा को टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में संचालित नहीं होने दे रही है, टीएमसी (PM Modi) सरकार कभी भी महिलाओं के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती, ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है, बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है, भाजपा ने 9 जनवरी को देश में नारीशक्ति वंदन अभियान शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया।
West Bengal | On meeting Prime Minister Narendra Modi, Sandeshkhali victim says, “Thanking Prime Minister Modi, we told him openly about the atrocities being committed on every person. We told the Prime Minister how we were tortured… He assured us of help… We voted the Chief… pic.twitter.com/cTEVXlmHAd
— ANI (@ANI) March 6, 2024
संदेशखाली की महिलाओं से मिलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को उत्तर 24 परगना जिला के बारासात में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं पर पीएम मोदी ने संदेशखाली की पांच पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान ही पीड़ित महिलाओं ने साथ हुई घटनाओं के बारे में पीएम मोदी को बताया। इन महिलाओं को दर्द सुनकर पीएम मोदी भावुक हो गए।