PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार देश के अलग-अलग राज्यों में बड़ी-बड़ी जनसभा हो रही है। पीएम मोदी की जनसभा में उमड़ता जनसैलाब इस बात का गवाह है कि देश में अभी भी मोदी मैजिक बरक़रार है। विपक्ष के पास पिछले कई सालों से इसका तोड़ नहीं निकला है। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल और झारखंड में पीएम मोदी (PM Modi In Bihar) की बड़ी जनसभा हुई। अब शनिवार को एक बार फिर पीएम मोदी दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर रहेंगे।
औरंगाबाद और बेगूसराय में होगी बड़ी जनसभा:
पीएम मोदी शनिवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर बिहार की जनता में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की इन दोनों जनसभा के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने तैयारी पूरी कर ली। पीएम मोदी शनिवार को बिहार की जनता को लगभग 48 हजार करोड़ की सौगात देंगे।
यह भी पढ़े: नितिन गडकरी ने बीजेपी को दिया योगदान, शेयर की पोस्ट और जानकारी, सब बीजेपी के लिए योगदान दें…
20 महीने बाद PM मोदी का बिहार दौरा:
पीएम मोदी के दौरे के बाद हर राज्य की सियासी तस्वीर बदल जाती है। दुनियाभर में एक ख़ास पहचान रखने वाले देश के प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। अब पीएम मोदी करीब 20 महीने बाद बिहार दौरे पर रहेंगे। इससे पहले बिहार में जब NDA की सरकार थी, तब पीएम मोदी ने बिहार का दौरा किया था। अब एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक मंच पर नज़र आएंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा महत्वपूर्ण पीएम का दौरा:
पिछले करीब 17 महीने बिहार में महागठबंधन की सरकार रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा से हाथ मिलाकर सरकार बना ली। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा भाजपा और जदयू के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा और उसके सहयोगी दल प्रचंड जीत दर्ज करना चाहेंगे।