PM Modi in Chhattisgarh: जांजगीर – चांपा, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी हर दिन कई चुनावी रैलियों में शामिल होकर जनसभाओं में जनता को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में वह छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में भी एक रैली (PM Modi in Chhattisgarh) में शामिल हुए। वहां रैली के बाद जनसभा में जनता को संबोधित करते समय कुछ ऐसा हुआ कि उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम मोदी का एक चोटी बच्ची से किया संवाद अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
काँग्रेस ने शुरू कर दिया ये बड़ा खेल
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित (PM Modi in Chhattisgarh) करते हुए कहा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अब एक और बड़ा खेल शुरू कर दिया है। पहले कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण भारत को अलग देश घोषित किया जाएगा, अब गोवा में कांग्रेस के उम्मीदवार कह रहे हैं कि देश का संविधान गोवा पर लागू नहीं होता। देश का संविधान गोवा पर थोप दिया गया है। यह बाबा साहब अंबेडकर और भारत का अपमान है।’
मोदी के नारे लगती हुई बच्ची
इस संबोधन के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसने पीएम मोदी के साथ – साथ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जब नरेंद्र मोदी अपना भाषण मंच से दे रहे थे तब पीएम मोदी का ध्यान एक लड़की पर गया जो इस भारी भीड़ के बीच मोदी – मोदी के नारे लगा रही थी। उस बच्ची के हाथ में एक तस्वीर थी जिसे वो लगातार हवा में तस्वीर लहरा रही थी। ये तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थी।
मोदी ने अपना भाषण रोक कर कही ये बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बच्ची को बात बात बड़ी सी फ्रेम में लगी तस्वीर को हवा में लहराते हुए देखा तो वो खुद को रोक नहीं पाए और भाषण के बीच में बच्ची से संवाद करने लगे। मोदी ने मंच से माइक पर बच्ची से कहा कि “कब से खड़े हो इसके साथ, थक गए होगे। मैं देख रहा हूं, तुम इसे लेकर कब से खड़ी हो, थक जाओगी, क्या करूं? तुम मुझे देने के लिए लाए हो…?” इसके बाद वहाँ मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे जनसभा पंडाल में गूंजने लगे।
मैं पत्र लिखुंगा, इस पर नाम पता लिख दो: मोदी
मोदी के सवाल पर जब लड़की ने हां में जवाब दिया तो पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे ये तस्वीर लें और इसे एसपीजी के लोगों को दे दें। साथ ही पीएम मोदी ने लड़की से तस्वीर के पीछे अपना नाम और पता लिखने के लिए भी कहा। और मंच से मोदी ने कहा कि मैं तुम्हें एक पत्र भेजूंगा। ऐसा पहले भी एक सभा में हुआ जहां एक 7 वीं कक्षा के बच्चे से मोदी जी ने तस्वीर ली जिसके पीछे नाम – पता लिखने को कहा और उसी सभा में एक युवक ने पीएम मोदी और उनकी माँ की बनाई तस्वीर लेकर उन्हें भी खत लिखने का वादा किया।
ये भी पढ़ें : IIT Groom Died in Kota: आईआईटीएन दूल्हे की करंट लगने मौत, फेरों से कुछ देर पहले हुई दुर्घटना…