राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM MODI IN DHANBAD: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद (PM MODI IN DHANBAD) में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य विकास, विकास और तेज विकास है, जबकि कांग्रेस या उसके सहयोगी विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं। देश कहता है कि जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है।
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "… JMM and Congress have only considered the Adivasis as their vote bank… They will never let the talented people of the tribal communities come forward. These dynasts only think of their own family… Modi is doing… pic.twitter.com/Pu1Hwkpt16
— ANI (@ANI) March 1, 2024
मोदी ने किए हैं अपने वादे पूरे
झारखंड की जनता (PM MODI IN DHANBAD) ने पिछले वर्षों में मोदी के कई ऐसे वादे देखे हैं, जो पूरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये 400 पार का नारा उस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ऐसा तभी हो रहा है जब देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है। कभी-कभी मैं सोचता हूं कि मुझे नहीं पता कि मुझे कितना जीवन मिलेगा क्योंकि आप मुझे इतना प्यार और इतनी सारी दुआएं देते हैं।
PM Modi Jharkhand- आपके प्यार के लिए मेरे शरीर का कण कण समिर्पत है#PMNarendraModi #Jharkhand #abkibar400paar #ModiKiGaurantee #OTTIndia@narendramodi pic.twitter.com/OMJJBu3Jx8
— Hind First (@Hindfirstnews) March 1, 2024
आपका प्यार मेरे कई जन्मों का पुण्य: मोदी
विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने झारखंड (PM MODI IN DHANBAD) की जनता को संबोधित किया और कहा कि भारत गठबंधन के लोग नहीं चाहते कि मुफ्त अनाज योजना जारी रहे। वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे बड़े होकर महान बनें। भीड़ को लेकर पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों की संख्या इतनी है कि पंडाल छोटा पड़ रहा है। आपका यह संकल्प व्यर्थ नहीं जायेगा। मैं इसका एक-एक पैसा जोड़कर तुम्हें लौटा दूँगा। मुझे लगता है कि आपने हमें इतना प्यार दिया, यह कई जन्मों का पुण्य है।
#WATCH | Dhanbad, Jharkhand: At a public rally PM Modi says, "I am working on solving the water issues… But the INDI Alliance is halting it… Only 50% of the work of the Jal Jeevan Mission has been able to complete… They are creating obstacles in making houses for the… pic.twitter.com/KPqz4sG8df
— ANI (@ANI) March 1, 2024
कांग्रेस और झामुमो दोनों परिवार आधारित पार्टियां
पीएम ने झारखंड की महागठबंधन सरकार पर निशाना (PM MODI IN DHANBAD) साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अपना खजाना भरने की चिंता है। कांग्रेस और झामुमो को अपने कारनामे पता हैं। दोनों परिवार आधारित पार्टियां हैं। हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। झारखंड में इन दिनों नोटों के बंडल मिल रहे हैं। झारखंड की जनता का पैसा लूट लिया गया है।
झारखंड में पीएम मोदी- भाजपा का मतलब है विकास,विकास और तेज विकास#PMNarendraModi #Jharkhand #abkibar400paar #ModiKiGaurantee #OTTIndia@narendramodi pic.twitter.com/CcbnJ8MUU0
— Hind First (@Hindfirstnews) March 1, 2024
हमने दिये गरीबों को मुफ्त बिजली – पीएम आवास
पीएम ने कहा, ‘झारखंड की जनता के आशीर्वाद का कर्ज वे विकास के जरिए ब्याज (PM MODI IN DHANBAD) सहित चुकाएंगे क्योंकि मोदी की गारंटी मजबूत है।’ उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने गरीबों के घर तक मुफ्त बिजली पहुंचाई है। पीएम ने कहा कि उत्तरी कर्णपुरा में बिजली स्टेशन की आधारशिला पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, लेकिन जब भ्रष्ट कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने इस परियोजना को रोक दिया। साल 2014 में मैंने इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने का बीड़ा उठाया। आज इस प्रोजेक्ट की वजह से यहां के घर चमक रहे हैं। रैली से पहले पीएम ने यहां रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।