PM Modi in Jaipur

PM Modi in Jaipur: गहलोत के गढ़ में गरजे पीएम मोदी, बोले- ”मैं जो कहता हूं,वो करके दिखाता हूं”

PM Modi in Jaipur: राजस्थान की राजनीति और आने वाले चुनाव के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर के दादिया में विशाल जनसभा (PM Modi in Jaipur) हुई। अपने चहेते नेता को देखने के लिए राजस्थान के दूर-दराज इलाकों से भी भारी संख्या में लोग जयपुर पहुंचे। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए राजस्थानवासी बेताब दिखें। पिछले 10 सालों में देश में काफी तेज़ी के साथ विकास हुआ है।

लोगों ने कांग्रेस सरकार को हटाने की ठान ली: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जयपुर में हुई इस सभा में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ” गुलाबी नगर में इस भव्य आदर सत्कार के लिए आपका बहुत बहुत आभार है. पीएम मोदी ने स्व. भैरोंसिंह शेखावत को नमन किया. अब राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस सरकार को हटाने की ठान ली है।” बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत माता की जय’ के साथ की संबोधन की शुरूआत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोकदेवता बाबा रामदेव, तेजाजी महाराज को प्रणाम किया।

मैं जो कहता हूं,वो करके दिखाता हूं: पीएम मोदी

जयपुर में हुई इस सभा में पीएम मोदी ने गर्मजोशी के संबोधन करते हुए कहा कि ”मैं जो कहता हूं,वो करके दिखाता हूं,मेरी गारंटी में दम होता है. आप मेरा पिछले 9 वर्ष का ट्रैक रिकॉर्ड देख सकते हैं। ब देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चल रहा है,वो सब देख रहे हैं. देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है।”

पेपर लीक पर पीएम मोदी ने कहीं ये बात:

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। गहलोत सरकार के दौरान विपक्ष द्वारा पेपर लीक का मामला काफी उठाया गया। पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा कि ”राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं। यहां की सरकार पेपर लीक माफियाओं को संरक्षण देती है। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

करीब चार साल बाद जयपुर में इतनी बड़ी सभा:

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जयपुर में पिछले चार साल बाद शायद इतनी बड़ी जनसभा हुई। पीएम मोदी ने संबोधन से पहले धानक्या में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, सभा स्थल पर ओपन जीप में खड़े होकर लोगों के बीच गए।

यह भी पढ़ें  – Happiest City to Live : कानपुर देश का सबसे खुशमिजाजी शहर, वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, देंखे पूरी लिस्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।