loader

PM Modi in Sikar: सीएम गहलोत ने PMO पर लगाया संबोधन हटाने का आरोप, फिर पीएमओ की ओर से मिला ये जवाब…

PM Modi in Sikar
PM Modi in Sikar

PM Modi in Sikar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरूवार को राजस्थान के सीकर में एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर में पीएम मोदी ने देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खातों में करीब 18 हज़ार करोड़ रूपये एक साथ ट्रांसफर किए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान (PM Modi in Sikar) की जनता को भी कई बड़ी सौगात दी। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सीएम गहलोत का संबोधन शामिल नहीं होने के चलते राजनीति गरमा गई है। प्रदेश के मुखिया सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए PMO पर आरोप लगाया है। चलिए जानते है आखिर क्या था पूरा मामला….

सीएम गहलोत ने किया ये ट्वीट:

बता दें पीएम मोदी की जनसभा से कुछ ही देर पहले सीएम गहलोत ने पीएमओ पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। सीएम ने ट्वीट करते हुए अपनी पांच प्रमुख मांग भी पीएम मोदी के सामने रखी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केंद्र की भागीदारी का परिणाम है।”

फिर पीएमओ की ओर से मिला ये जवाब…

बता दें इससे पहले भी जब पीएम मोदी की राजस्थान में कोई जनसभा हुई है उसमें सीएम गहलोत को शामिल किया गया था। लेकिन इस बार सीएम गहलोत के पैर में चोट लगी है। ऐसे में सीएम गहलोत ने पीएमओ पर अपने भाषण को हटाने का आरोप लगाया गया। लेकिन इसके बाद पीएमओ की तरफ से जो जवाब मिला उसमें कहानी कुछ उलट नज़र आई। पीएम मोदी के कार्यक्रम से सीएम गहलोत के संबोधन को हटाए जाने के आरोप का PMO की तरफ से जवाब दिया गया। उसमें लिखा गया कि ‘प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।

पीएम मोदी ने राजस्थान को दी ये बड़ी सौगात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर दौरे को लेकर किसान वर्ग काफी उत्साहित दिखा। पीएम मोदी इस जनसभा से पहले देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की करीब 18 हज़ार करोड़ की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा प्रधानमंत्री 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री राजस्थान की जनता को भी बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और तो सात मेडिकल कॉलेजों का शिलन्यास भी किया।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *