PM Modi in Tonk: टोंक, राजस्थान। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार में जनसभाएँ कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टोंक जिले के उनियारा में मौजूद रहे। यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोंक – सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। यहाँ काँग्रेस पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने करीब 36 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि काँग्रेस सरकार जब केंद्र में थी तब मनमोहन सिंह ने भाषण दिया जिसमें मनमोहन सिंह ने तुष्टीकरण को बढ़ावा दिया।
भाषण में पीएम मोदी ने किया इन बातों का जिक्र
पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह के समर्थन में भाषण देते हुए जन सभा को संबोधित किया और काँग्रेस पर प्रहार किया। जिसमें पीएम मोदी ने काँग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति का जिक्र किया और कहा कि काँग्रेस मुस्लिम समाज का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है। 400 का नारा देते हुए ये भी कहा कि काँग्रेस इसलिए ऐसा नहीं चाहती क्योंकि काँग्रेस के नेता देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा संविधान की रक्षा और बाबा साहब के बारे में जनता को आश्वस्त किया।
PM मोदी ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर साधा बड़ा निशाना…@narendramodi @BJP4India#PMModi #BJP #slams #congress #LokSabhaElections2024 #Rajasthanfirst pic.twitter.com/6j5nvtIX0n
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) April 23, 2024
नहीं होगा आरक्षण खत्म : मोदी
नरेंद्र मोदी पर काँग्रेस और INDI गठबंधन बार बार ये प्रहार कर रही है कि अगर नरेंद्र मोदी की केंद्र में फिर से सरकार आई तो इस बार संविधान खत्म कर दिया जाएगा। इसी बात का जवाब नरेंद्र मोदी ने मंच से दिया और कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं होगा। संविधान पर देश चला है और उसी पर चलेगा। ना ही संविधान खत्म किया जाएगा और ना ही आरक्षण को खत्म होने दिया जाएगा। काँग्रेस ने कोशिश की कि ओबीसी आरक्षण में से मुस्लिम समाज को दे दिया जाए। ऐसा भी कभी नहीं होगा। काँग्रेस मजहब के आधार पर बाबा साहब के दिये आरक्षण को बांटना चाहती है।
काँग्रेस के मंसूबे नहीं हुए कामयाब
टोंक – सवाईमाधोपुर की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काँग्रेस ने पहले 2024 में ऐसी कोशिश की थी कि जिसमें आंध्र प्रदेश में एससी – एसटी – दलित – आदिवसीयों के हिस्से के आरक्षण में कमी कर के मुस्लिम समाज को देने की बात की थी। इसके बाद यही नियम वो पूरे देश में लागू करने की तैयारी में थे। परंतु देश को बांटने की इस राजनीति के मंसूबे काँग्रेस के सफल नहीं होने दिये गए। काँग्रेस यहीं पर नहीं रुकी, इसके बाद भी 2011 में इस पर मनमोहन सिंह की सरकार में फिर से प्रयास हुए। काँग्रेस खुद बाबा साहब के बनाए संविधान का सम्मान नहीं करती है और उसे बदलना चाहती है। काँग्रेस बाबा साहब के बनाए संविधान की कभी परवाह नहीं करती।
काँग्रेस होती तो कटते सैनिकों के सिर
पीएम मोदी ने काँग्रेस को घेरते हुए भारत पाकिस्तान और सरहदों पर हो रहे भारतीय सैनिकों के कत्लेआम की बात भी कही। मोदी ने कहा कि अगर 2014 के बाद भी काँग्रेस की सरकार ही बनती तो भारत की सरहदों पर सैनिकों के सिर काटने की घटनाएँ और होती। देश में पहले की तरह बम ब्लास्ट भी होते। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 से पहले होने वाले आतंकी हमलों और सरहदों पर सैनिकों पर हुए हमलों के लिए काँग्रेस को जिम्मेदार बताया। पीएम मोदी के अनुसार अगर 2014 में फिर से काँग्रेस केंद्र में आती तो ये घटनाएँ नहीं रुकती।
काँग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह
मोदी ने काँग्रेस पर वार करते हुए कहा कि काँग्रेस के राज में हनुमान चालीसा पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा था। काँग्रेस राज में हनुमान चालीसा पढ़ना और सुनना भी गुनाह हो गया था। कर्नाटक की एक घटना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि एक युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने हनुमान चालीसा पढ़ा था। राजस्थान में काँग्रेस की गहलोत सरकार पर भी तंज़ कसते हुए पीएम ने कहा कि काँग्रेस के राज में राम नवमी की शोभा यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस पर पीएम मोदी ने सभी को हनुमान जयंती पर शुभकामनाएँ भी दी।
भाजपा की जीत के बाद चैन से पढ़ पाएंगे हनुमान चालीसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार फिर से केंद्र में आएगी तो राजस्थान की जनता आराम से हनुमान चालीसा पढ़ सकेगी। इतना ही नहीं राम नवमी पर भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। भाजपा की सरकार में हर व्यक्ति को स्वतंत्रता से जी पाएगा। इसके बाद प्रधान मंत्री मोदी ने भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव उम्मीदवार सुखवीर सिंह जौनपुरिया की पीठ थपथपाई और राज्य कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी मंच पर बुला कर अपने पास बैठाया और उनसे काफी से तक संवाद भी किया।
राजस्थान को बांटने की कोशिश हो रही है – पीएम मोदी@narendramodi #RajasthanNews #latestnewstoday #LokSabhaElections2024 #RajasthanFirst pic.twitter.com/cBx4ykAEsb
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) April 23, 2024
राजस्थान को सावधान रहने की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान राजस्थान की जनता को एक नसीहत दी और कहा कि राजस्थान की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। याद रहे कि जब जब देश को बांटने की कोशिश हुई है और जब भी देश के टुकड़े हुए हैं तब तब देश विरोधियों और देश के दुशमनों को फायदा पहुंचा है। देश के विकास और उसके सशक्तिकरण के लिए देश में स्थायी सरकार का होना जरूरी है। राष्ट्र की मजबूती सबसे जायदा जरूरी है। काँग्रेस देश को बांटने की राजनीति करती है। इसलिए सावधान होकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदान जरूर करें।
ये भी पढ़ें : MP Damoh News: दमोह के एक शादी समारोह में पक्षी ने बेटी को दिया आशीर्वाद, तीन दिन पहले हुई पिता की मौत…