PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी (PM Modi in Varanasi) के लोगों को 13000 करोड़ रुपये सौगात दी। इसमें बनास डेरी प्लांट (अमूल) भी शामिल था। इससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए तंज कसा।
‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं वो…
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं के लिए एक बयान दिया था। जिसको लेकर पीएम मोदी ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ”कांग्रेस के युवराज ने काशी की धरती पर आकर काशी और यूपी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वे मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अरे परिवारवादियों, यूपी का भविष्य युवा बदल रहे हैं।”
बनारस की रफ्तार कई गुना बढ़ने लगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ”पहले बनारस जाम से जूझता था। जितना समय दिल्ली पहुंचने में लगता है उससे अधिक तो फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था। लेकिन अब बनारस की जनता को जाम से मुक्ति मिल रही है। कल रात मैंने फुलवरिया फ्लाईओवर देखा। आज बनारस की रफ्तार कई गुना बढ़ने लगती है।”
दो दिन पहले ही सरकार ने गन्ने के न्यूनतम मूल्य को बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।
आप वह समय भी याद कीजिए, जब गन्ने के भुगतान के लिए पहले की सरकार कितना मिन्नत करवाती थी।
लेकिन अब किसानों के बकाये का भुगतान तो हो ही रहा है, फसलों के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं।
– पीएम… pic.twitter.com/jIb1PysvRT
— BJP LIVE (@BJPLive) February 23, 2024
पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया: पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी में एक बार फिर भाजपा प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि ”पीएम ने कहा, छह दशक के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया।”
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।