PM Modi in Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम की एक झलक पाने के लिए देर रात लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक पीएम मोदी (PM Modi in Varanasi) का रोड शो हुआ। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे सुनने को मिल रहे थे। पीएम मोदी का रोड शो करीब 25 किलोमीटर तक चला। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम संत रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे और वहां से संतों से मुलाकात करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
वाराणसी को देंगे करोड़ों रूपये की सौगात:
बता दें पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आई है। एक दिन पहले ही गुजरात में करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले प्रधानमंत्री अब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी संत रविदास की जन्मस्थली के दर्शन करने के बाद वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Upon landing in Kashi, inspected the Shivpur-Phulwaria-Lahartara Marg. This project was inaugurated recently and has been greatly helpful to people in the southern part of the city. pic.twitter.com/9W0YkaBdLX
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024
सीएम योगी के साथ लिया प्रोजेक्ट का जायजा:
पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पीएम मोदी ने देर रात सीएम योगी के साथ प्रोजेक्ट का जायजा लिया। बता दें नए मार्ग शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा का निरीक्षण करने पीएम मोदी और सीएम योगी देर रात 11 बजे पहुंचे। इससे पहले भी पीएम मोदी देर रात कई प्रोजेक्ट का जायजा लेने पहुंच चुके है।
वाराणसी के लिए सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी:
मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में सड़क मार्ग काफी बेहतर हो गया है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सड़क कनेक्टिविटी में भी काफी विकास देखने को मिला। अब पीएम मोदी वाराणसी की जनता को कई और बड़ी सौगात देने जा रहे है। जल्द ही एनएच-56 का सुल्तानपुर-वाराणसी खंड चार लेन का होगा।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।