राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। PM MODI IN WB: पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के बारासात में संदेशखाली (PM MODI IN WB) की पीड़ित महिलाओं से मिलेंगे। आपको बता दें कि आज राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में पीएम मोदी की रैली है। इस रैली के दौरान संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। खबरों के मुताबिक, पीड़ित महिलाएं पीएम मोदी की रैली में बिना घूंघट के हिस्सा लेंगी। कहा जा रहा है कि संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को भी पीएम मोदी के मंच पर रखा जा सकता है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार अभी भी शाहजहां शेख को बचाने की कोशिश कर रही है।
#WATCH | North 24 Parganas: People from Sandeshkhali leave for Barasat to attend Prime Minister Narendra Modi's public rally. pic.twitter.com/ezbnP1F7SF
— ANI (@ANI) March 6, 2024
मोदी ने मंच से संदेशखाली के लिए दिया था बयान
पश्चिम बंगाल के 2 दिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली (PM MODI IN WB) के मुद्दे पर मंच से बात की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी सरकार ने जब संदेशखाली की बहनों का साथ नहीं दिया तब भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उन बहनों के साथ जा खड़ा हुआ। तब मजबूरन बंगाल सरकार को एक्शन लेना पड़ा। जबकि ममता सरकार चाहती ही नहीं थी कि शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी हो। 2 मार्च को बंगाल के कृष्णनगर में के जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी।
ममता बनर्जी के आरोप के बाद खुल के सामने आएंगी महिलाएं
संदेशखाली मामले में जब महिलाओं के साथ अत्याचार वाले मामले (PM MODI IN WB) का भी खुलासा हुआ तब टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा कि जिन महिलाओं को दिखाया जा रहा है वो बंगाल की हैं ही नहीं, ये भारतीय जनता पार्टी की साजिश है। घूँघट में दिखाई देने वाली महिलाएं किसी और राज्य की हैं। ममता बनर्जी 15 जनवरी को दिये अपने बयान में भाजपा पर ही आरोप लगाती नज़र आई।
शाहजहां शेख को नहीं ले जा पाई सीबीआई
आपको बता दें कि संदेशखाली भी उत्तर 24 परगना जिले में आता है। पीएम मोदी (PM MODI IN WB) की यह रैली संदेशखाली से 85 किमी दूर बारासात में हो रही है। संदेशखाली की महिलाओं ने पूर्व टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर जबरन जमीन हड़पने और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार संदेशखाली के अपराधी शाहजहां को सीबीआई से बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद शाहजहाँ शेख को सीबीआई को नहीं सौंपा गया और 2 घंटे तक पुलिस मुख्यालय में रहने के बाद सीबीआई की टीम खाली हाथ लौट आई।
ED Kolkata has provisionally attached movable and immovable assets worth Rs 12.78 Crore in the form of 14 immovable properties like apartment, agriculture land, land for fishery, land & building etc in Gram Serberia, Sandeshkhali and Kolkata and two bank accounts under the… pic.twitter.com/Yl4vLRvLJy
— ANI (@ANI) March 5, 2024
शाहजहाँ की 12.78 करोड़ की संपत्ति जब्त
आपको बता दें कि आज ईडी फिर से पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ (PM MODI IN WB) हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगी। इसके साथ ही ईडी सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर भी जवाब देगी। ममता सरकार ने शाहजहां को सीबीआई हिरासत देने के हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और जल्द सुनवाई की मांग की है। इस बीच संदेशखाली मामले में ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उनकी 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। आपको बता दें कि शाहजहां पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में भी आरोपी हैं, जिसके सिलसिले में छापेमारी के दौरान भीड़ ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था।