PM Modi Kashmir Visit

PM Modi Kashmir Visit :आर्टिकल 370 हटने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी श्रीनगर में करेंगे रैली, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Kashmir Visit : आज का दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Kashmir Visit) के साथ कश्मीर के लिए भी बेहद खास होने वाला है। आज पीएम मोदी श्रीनगर का दौरा करेंगे। जो कई मायनों में महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी श्रीनगर में रैली ​करने जा रहे है जिसमें वह आम जनता को संबोधित करने के साथ ही लोगों को विकास से जुड़ी 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं की शुरूआत व लोकार्पण करेंगे।

इन परियोजनाओं की घोषणा करेंगे पीएम मोदी:-

पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे रैली के दौरान बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में शामिल होंगे और जम्मू कश्मीर की कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड़ रूपए ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं 1400 करोड़ रूपए से ज्यादा की स्वदेश दर्शन और प्रसाद (PRASAD) पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे। इस परियोजना में हजरतबल तीर्थ परियोजना और सोनमर्ग स्कीं ड्रैग लिफ्ट के एकीकृत विकास भी शामिल है।

‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान’ की शुरूआत:-

रैली के दौरान पीएम मोदी चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा कैंपेन भी लॉन्च करने जा रहे है। इस कैंपेन के तहत भारतीय प्रवासी सदस्यों से 5 गैर-भारतीय मित्रों को भारत की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहन करने का अनुरोध किया गया था। जिसमें 3 करोड़ से ज्यादा प्रवासियों के साथ भारतीय प्रवासी एक राजदूत के रूप में कार्य कर सकते है।

इसके अतिरिक्त 1041 नए जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी जारी किया जाएगा। वहीं पीएम मोदी अलग अलग सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से खास बातचीत करेंगे। इन सरकारी योजनाओं में उपलब्धि प्राप्त महिलाएं,किसान और उद्यमी शामिल है। इसके अलावा एचएडीपी किसान पोर्टल के माध्यम से ढाई लाख किसानों का कौशल विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत 2 हजार किसान के लिए घर स्थापित किए जाएंगे।

आज स्कूलों में छुट्टी,परीक्षाएं की गई स्थगित:-

पीएम मोदी के कश्मीर दौरे की वजह कई स्कूलों में आज का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर बोर्ड, कश्मीर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मीयों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटी सड़कों को बंद कर दिया गया है।

यह भी देखें:- RANDEEP HOODA BJP TICKET: लोकसभा चुनाव में हरियाणा से लड़ेंगे रणदीप हुडा, बीजेपी दे सकती है टिकट!