PM Modi on No Confidence Motion : विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- विपक्ष के पास एक सीक्रेट वरदान है…
PM Modi on No Confidence Motion प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने भाषणों के लिए जाने जाते है। ऐसे में संसद में होने वाले भाषण के लिए पूरा देश उनका इंतजार कर रहा था। प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो विपक्ष ने संसद भवन के अंदर मणिपुर-मणिपुर चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी ही सरलता से विपक्ष पर हमला बोला और उन पर जमकर बरसे।
विपक्ष के पास सीक्रेट वरदान है – पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि विपक्ष के पास एक सीक्रेट वरदान है जिसके बारे में इन्हें खुद नहीं पता है। वो वरदान ये है कि जब भी ये किसी का बुरा चाहते है तो उसका अच्छा होने लगता है। पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इसका एक उदाहरण (वह खुद) आप सभी के सामने खड़ा है। इसके अलावा वह ऐसे कई उदाहरण गिनवां सकते है कि वाकई विपक्ष के पास ये वरदान है।
काले कपड़े की तुलना काले टीके से की
पीएम ने कहा कि जैसे बच्चों को जब सजाते है और नए कपड़े पहनाते है तो उसको एक काला टीका भी लगा देते है ताकि उसको नजर न लग जाए तो वैसे ही जो भी देश में अच्छा हो रहा है तो विपक्ष के काले कपड़े पहनकर आने से देश की नजर उतर गई। पीएम ने कहा कि हमने देश का नाम और मान बढ़ाया है और विपक्ष के कुछ नेताओं ने विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया है।
विपक्ष को सिर्फ सत्ता की भूख है..
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश की भलाई के लिए कई ऐसे बिल लाए जिससे पिछड़ों, गांवो और युवाओं का भला होता लेकिन विपक्ष ने इन सभी का भी विरोध किया और इसके खिलाफ भी प्रर्दशन किया। पीएम ने कहा कि विपक्ष को केवल सत्ता की भूख है। पीएम ने कहा कि अगर यह अच्छा विपक्ष होते तो इन कामों में हमारा साथ देते लेकिन नहीं इन्हें केवल सत्ता से प्रेम है।
एलआईसी और एचएएल के बारे में बोले पीएम
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में हैलिकॉप्टर के पार्टस बनाने वाली कंपनी के बारे में विपक्ष का कहना था कि वह डूब जाएगी और वहां काम करने वाले वर्कर बरबाद हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एचएएल ने एवर बेस्ट रिवेन्यू दर्ज कराया है। इसके साथ ही एलआईसी भी सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है।
तो बिना सोचे पैसे लगा देना..
पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि सीक्रेट वरदान के कारण अगर कभी कांग्रेस किसी कंपनी के डूब जाने या दीवालिया होने की बात कहे तो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले उस कंपनी के शेयर में तुंरत पैसे लगा दें, क्योंकि इनके वरदान के कारण वह कंपनी भी सफलता के आसमान में पहुंच जाएगी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।