PM Modi on No Confidence Motion

PM Modi on No Confidence Motion : गुड़ का गोबर करने में माहिर है अधीर रंजन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi on No Confidence Motion  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद भवन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा करने आए। पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता है हम पर विश्वास जताया है। आज मैं उसी जनता का आभार व्यक्त करने आया हूं। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि एनडीए की सरकार 2024 में एक बार फिर भारी बहुमत से शिकार बनाएगी और फिर देश की जनता की सेवा करेगी।

ये विपक्ष का फ्लोर टेस्ट: पीएम मोदी
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम ने संसद भवन में अपने भाषण के दौरान कहा कि ये विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है हमारा नहीं। इनके लिए देश से बड़ा इनका राजनीतिक दल है। पीएम ने कहा कि विपक्ष के लोगों को गरीब की चिंता नहीं है बल्कि इनके ऊपर तो सत्ता की भूख सवार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष को देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है बल्कि इन्हें अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है।

पीएम मोदी ने अधीर रंजन पर बोला हमला
पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता अधीर रंजन पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष ने अपने सबसे अनुभवी नेता को बोलने ही नहीं दिया और उन्हें बोलने की सूची में रखा ही नहीं, पीएम ने कहा कि वो तो अमित भाई (अमित शाह) ने उन्हें बोलने का मौका देने को कहा तो कहीं उनको बोलने का मौका मिला, लेकिन वह गुड़ का गोबर करने में माहिर है।

मोदी देश को गारंटी देता है..
पीएम ने विपक्ष पर तीखे वार करते हुए कहा कि ये विपक्ष देश को कभी विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गांरटी नहीं ले सकता है लेकिन सिर्फ मोदी इसकी गारंटी लेता है कि एनडीए सरकार के तीसर कार्य़काल में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। बता दें कि इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लुसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. ने केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मणिपुर में जारी नस्ली हिंसा पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।