प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से वापस भारत लौट आए हैं। स्वदेश लौटने के बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था और सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों की स्पष्ट तस्वीर पेश की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के साथ वित्त मंत्री का वह वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे संसद में नए इनकम टैक्स बिल 2025 को पेश कर रही हैं।
During her remarks in Parliament, Finance Minister @nsitharaman Ji has given a very clear picture of the Indian economy and the reform trajectory we are undertaking.
Here are the links to her speeches…https://t.co/whEfSI21IThttps://t.co/FovSFXtT1zhttps://t.co/oKWCO0KSij
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
जानें, नए इनकम टैक्स बिल की खास बातें
केंद्र सरकार ने 1961 के मौजूदा आयकर अधिनियम को हटाकर एक नया आयकर विधेयक, 2025 पेश किया है। यह विधेयक 622 पन्नों का होगा, जिसमें 536 सेक्शन और 16 अनुसूचियां (शेड्यूल) शामिल की गई हैं। इसका उद्देश्य टैक्स सिस्टम को सरल और अधिक प्रभावी बनाना है।
- असेसमेंट ईयर की जगह ‘टैक्स ईयर’: नए बिल में यह साफ किया गया है कि अब वित्तीय वर्ष के पहले 12 महीनों को ही टैक्स ईयर कहा जाएगा। असेसमेंट ईयर की अवधारणा को समाप्त कर दिया गया है।
- ‘एसेसी’ शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल: सरकार ने इनकम टैक्स कानून की जटिल भाषा को सरल बनाने का निर्णय लिया है। अब करदाता को ‘एसेसी’ नहीं कहा जाएगा।
- कानूनी भाषा होगी और सरल: मौजूदा इनकम टैक्स लॉ में तकनीकी शब्दावली और जटिल भाषा के कारण कई बार भ्रम की स्थिति बन जाती थी। नए बिल में भाषा को आम लोगों के लिए अधिक सरल और सहज बनाया जाएगा।
प्रवर समिति को भेजा गया न्यू इनकम टैक्स विधेयक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 31 सदस्यीय प्रवर समिति का गठन किया है। जो नए आयकर विधेयक 2025 पर विचार करेगी। BJP सांसद बैजयंत पांडा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दें कि इस समिति में बीजेपी के 14, कांग्रेस के 6, समाजवादी पार्टी के 2 और अन्य प्रमुख दलों के सदस्य शामिल किए गए हैं। समिति का मुख्य उद्देश्य विधेयक की विस्तृत समीक्षा कर उसमें आवश्यक संशोधन सुझाना होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन? प्रवेश वर्मा हुए दौड़ से बाहर, ये तीन नाम सबसे आगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का वो बयान जिसको PM ने सराहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यह विधेयक भारत की कर प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का उद्देश्य नए कानून के तहत करदाताओं के अनुपालन को आसान बनाना और जटिल कानूनी प्रावधानों को समाप्त करना है। उन्होंने यह भी बताया था कि हमारा प्रयास करदाताओं को बिना किसी जटिलता के सरल कर प्रणाली मिल सके इसका है।इससे न केवल रिटर्न फाइल करना आसान होगा, बल्कि टैक्स कानूनों की स्पष्टता भी बढ़ेगी।”
पीएम मोदी ने की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विधेयक भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक बड़ा सुधार है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह बिल करदाताओं के लिए राहत लेकर आएगा और आर्थिक सुधारों को और गति देगा।